30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संभागीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में रहा शहडोल के खिलाडिय़ों का दबदबा

खिलाडिय़ों का राज्य स्तरीय स्पर्धा के लिए चयन

2 min read
Google source verification
Shahidol players in divisional athletics competition

Shahidol players in divisional athletics competition

शहडोल. नगर के महात्मा गांधी स्टेडियम में गुरूवार को जनजातिय कार्य विभाग द्वारा संभागीय एथलेटिक्स व वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें शहडोल के खिलाडिय़ों का काफी दबदबा रहा। प्रतियोगिता में शहडोल, उमरिया व अनूपपुर के खिलाडिय़ों ने तो भाग लिया, मगर सीधी जिले के खिलाड़ी शामिल नहीं हो पाए। संभागीय एथलेटिक्स में जूनियर व मिनी ग्रुप के बालक-बालिकाओं की दौड़, गोला फेंक,भाला फेंक व तवा फेंक और लांग जम्प व हाई जम्प की प्रतियोगिताएं हुई। भाला फेंक जूनियर में शहडोल के शिवम केवट प्रथम व सचिन कुमार चौधरी द्वितीय रहे। बालिका वर्ग में शहडोल की ज्योति यादव प्रथम व उमरिया की प्रमिला द्वितीय रही। गोला फेंक में अनूपपुर के संदीप बैगा प्रथम व अंकित शुक्ला द्वितीय रहे। बालिका वर्ग में शहडोल की ज्योति यादव प्रथम व अनूपपुर की रितु कुशराम द्वितीय रही। गोला फेक मिनी में शहडोल की रेशमा सिंह प्रथम व अनूपपुर की नीतू ङ्क्षसह द्वितीय रही। बालक वर्ग में अनूपपुर के राजू लोनिया प्रथम व शहडोल के रोहित सिंह द्वितीय रहे। तवा फेंक में जूनियर ग्रुप में शहडोल के गोपी सिंह प्रथम व आकाश रैदास द्वितीय रहे। बालिका वर्ग में शहडोल की ज्योति यादव प्रथम व उमरिया की अंजनि देवी द्वितीय रही। मिनी ग्रुप में शहडोल की रेशमा सिंह प्रथम व निशा सिंह द्वितीय रही। बालक वर्ग में अनूपपुर के राजू लोनिया प्रथम व शहडोल के नीरज नागेश द्वितीय रहे। त्रिकूद जूनियर में शहडोल के सचिन चौधरी प्रथम व रामकिशन साकेत द्वितीय रहे। बालिका वर्ग में शहडोल की गरिमा यादव प्रथम व गुड्डी बैगा द्वितीय रही। ऊंची कूद में जूनियर बालिका वर्ग में शहडोल की गुड्डी बैगा प्रथम व कंचन सिंह द्वितीय रही। बालक वर्ग में शहडोल के सनी सिंह प्रथम व अनूपपुर के संजय प्रजापति द्वितीय रहे। लम्बी कूद में शहडोल की प्रियंका बाधव प्रथम व अनूपपुर की खेलनवती द्वितीय रही। बालक वर्ग में शहडोल के करन ङ्क्षसह प्रथम व अनूपपुर के राजेश द्वितीय रहे। 400 मीटर दौड़ में अनूपुपर के अनूपपुर के राजेश पोद्दार प्रथम व शहडोल के रामकिशन साकेत द्वितीय रहे। बालिका वर्ग में अनूपपुर की रितु कुशराम प्रथम व शहडोल की रानू बैगा द्वितीय रही। मिनी वर्ग में शहडोल के नीरज नागेश प्रथम व राहुुल सिंह द्वितीय रहे। बालिका वर्ग में अनूपपुर की भारती राठौर प्रथम व शहडोल की शिवानी पनिका द्वितीय रही। बालीबाल प्रतियोगिता में अण्डर-19 बालक वर्ग में अनूपपुर की टीम विजेता व शहडोल की टीम उपविजेता रही। बालिका वर्ग में शहडोल विजेता व अनूपपुर उपविजेता रही।200 मीटर दौड़ में शहडोल के अजय सिंह प्रथम व नीरज नागेश द्वितीय रहे। बालिका वर्ग में शिवानी पनिका प्रथम व अनूपपुर की अंजू देवी द्वितीय रही। तीन हजार मीटर की दौड़ मे ंशहडोल के रोहित सिंह प्रथम व नीलेश कुमार मरावी द्वितीय रहे।1500 मीटर दौड़ में शहडोल के शिवम केवट प्रथम व रामनरेश द्वितीय रहे। बालिका वर्ग में शहडोल की रिया सिंह प्रथम व गरिमा यादव द्वितीय रही। 600 मीटर दौड़ में शहडोल के अजय सिंह प्रथम व हरेन्द्र केवट द्वितीय रहे। बालिका वर्ग में शहडोल की फूलकली सिंह प्रथम व पिंकी सिंह द्वितीय रही। 800 मीटर बालक जूनियर में अनूपपुर के सूरज चौधरी प्रथम व शहडोल के महेन्द्र सिंह द्वितीय रहे। बालिका वर्ग में शहडोल की मानसी कचेर प्रथम व विमला बैगा द्वितीय रहे। 200मीटर जूनियर दौड़ में शहडोल के दीपचन्द पनिका प्रथम व संदीप सिंह द्वितीय रहे। बालिका वर्ग में शहडोल की मंदाकिनी सिंह प्रथम व अनूपपुर की रितु कुशराम द्वितीय रही।

Story Loader