
Shahidol players in divisional athletics competition
शहडोल. नगर के महात्मा गांधी स्टेडियम में गुरूवार को जनजातिय कार्य विभाग द्वारा संभागीय एथलेटिक्स व वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें शहडोल के खिलाडिय़ों का काफी दबदबा रहा। प्रतियोगिता में शहडोल, उमरिया व अनूपपुर के खिलाडिय़ों ने तो भाग लिया, मगर सीधी जिले के खिलाड़ी शामिल नहीं हो पाए। संभागीय एथलेटिक्स में जूनियर व मिनी ग्रुप के बालक-बालिकाओं की दौड़, गोला फेंक,भाला फेंक व तवा फेंक और लांग जम्प व हाई जम्प की प्रतियोगिताएं हुई। भाला फेंक जूनियर में शहडोल के शिवम केवट प्रथम व सचिन कुमार चौधरी द्वितीय रहे। बालिका वर्ग में शहडोल की ज्योति यादव प्रथम व उमरिया की प्रमिला द्वितीय रही। गोला फेंक में अनूपपुर के संदीप बैगा प्रथम व अंकित शुक्ला द्वितीय रहे। बालिका वर्ग में शहडोल की ज्योति यादव प्रथम व अनूपपुर की रितु कुशराम द्वितीय रही। गोला फेक मिनी में शहडोल की रेशमा सिंह प्रथम व अनूपपुर की नीतू ङ्क्षसह द्वितीय रही। बालक वर्ग में अनूपपुर के राजू लोनिया प्रथम व शहडोल के रोहित सिंह द्वितीय रहे। तवा फेंक में जूनियर ग्रुप में शहडोल के गोपी सिंह प्रथम व आकाश रैदास द्वितीय रहे। बालिका वर्ग में शहडोल की ज्योति यादव प्रथम व उमरिया की अंजनि देवी द्वितीय रही। मिनी ग्रुप में शहडोल की रेशमा सिंह प्रथम व निशा सिंह द्वितीय रही। बालक वर्ग में अनूपपुर के राजू लोनिया प्रथम व शहडोल के नीरज नागेश द्वितीय रहे। त्रिकूद जूनियर में शहडोल के सचिन चौधरी प्रथम व रामकिशन साकेत द्वितीय रहे। बालिका वर्ग में शहडोल की गरिमा यादव प्रथम व गुड्डी बैगा द्वितीय रही। ऊंची कूद में जूनियर बालिका वर्ग में शहडोल की गुड्डी बैगा प्रथम व कंचन सिंह द्वितीय रही। बालक वर्ग में शहडोल के सनी सिंह प्रथम व अनूपपुर के संजय प्रजापति द्वितीय रहे। लम्बी कूद में शहडोल की प्रियंका बाधव प्रथम व अनूपपुर की खेलनवती द्वितीय रही। बालक वर्ग में शहडोल के करन ङ्क्षसह प्रथम व अनूपपुर के राजेश द्वितीय रहे। 400 मीटर दौड़ में अनूपुपर के अनूपपुर के राजेश पोद्दार प्रथम व शहडोल के रामकिशन साकेत द्वितीय रहे। बालिका वर्ग में अनूपपुर की रितु कुशराम प्रथम व शहडोल की रानू बैगा द्वितीय रही। मिनी वर्ग में शहडोल के नीरज नागेश प्रथम व राहुुल सिंह द्वितीय रहे। बालिका वर्ग में अनूपपुर की भारती राठौर प्रथम व शहडोल की शिवानी पनिका द्वितीय रही। बालीबाल प्रतियोगिता में अण्डर-19 बालक वर्ग में अनूपपुर की टीम विजेता व शहडोल की टीम उपविजेता रही। बालिका वर्ग में शहडोल विजेता व अनूपपुर उपविजेता रही।200 मीटर दौड़ में शहडोल के अजय सिंह प्रथम व नीरज नागेश द्वितीय रहे। बालिका वर्ग में शिवानी पनिका प्रथम व अनूपपुर की अंजू देवी द्वितीय रही। तीन हजार मीटर की दौड़ मे ंशहडोल के रोहित सिंह प्रथम व नीलेश कुमार मरावी द्वितीय रहे।1500 मीटर दौड़ में शहडोल के शिवम केवट प्रथम व रामनरेश द्वितीय रहे। बालिका वर्ग में शहडोल की रिया सिंह प्रथम व गरिमा यादव द्वितीय रही। 600 मीटर दौड़ में शहडोल के अजय सिंह प्रथम व हरेन्द्र केवट द्वितीय रहे। बालिका वर्ग में शहडोल की फूलकली सिंह प्रथम व पिंकी सिंह द्वितीय रही। 800 मीटर बालक जूनियर में अनूपपुर के सूरज चौधरी प्रथम व शहडोल के महेन्द्र सिंह द्वितीय रहे। बालिका वर्ग में शहडोल की मानसी कचेर प्रथम व विमला बैगा द्वितीय रहे। 200मीटर जूनियर दौड़ में शहडोल के दीपचन्द पनिका प्रथम व संदीप सिंह द्वितीय रहे। बालिका वर्ग में शहडोल की मंदाकिनी सिंह प्रथम व अनूपपुर की रितु कुशराम द्वितीय रही।

Published on:
05 Oct 2018 07:56 pm

बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
