
Smile came to the face of the needy from the wall of righteousnessनेकी की दीवार से जरूरतमंदों के चहरों पर आई मुस्कान
शहडोल. कलेक्टर ललित दाहिमा ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में महिला ऑफीसर्स क्लब के सौजन्य से आयोजित नेकी की दीवार में नि:शुल्क गर्म कपड़े, कंबल, पैंट शर्ट, बच्चों के खिलौने, बर्तन, खाद्य सामग्री एवं अन्य जरूरत की सामग्री के वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अध्यक्ष महिला ऑफीसर क्लब रश्मि दाहिमा उपस्थित रहीं। कलेक्टर ने नेकी की दीवार में जरूरतमंदो को उनकी आवश्यकता अनुसार सामग्री प्रदान की। इस दौरान अध्यक्ष महिला आफीसर्स रश्मि दाहिमा द्वारा भी जरूरतमंदों को उनकी जरूरत की सामग्री भेंट की गई। कलेक्टर ने कहा कि नेकी की दीवार एक ऐसा प्लेटफार्म निर्मित किया गया है, जहां कलेक्टर कार्यालय में दूर-दराज से आने वाले जरूरतमंदों को उनकी आवश्यकता की सामग्री नि:शुल्क दी जाती है और अपने जरूरत की आवश्यकता की वस्तुएं पाकर उनके परिवार में जो खुशियॉ आती है, वह उनके जीवन की बगिया में खुशियों की बहार लाती हैं, जो जरूरतमंद अपने और अपने परिवार को उनकी जरूरत की सामग्री नहीं दे पाते वे दुखी रहते है और सोचते हैं कि किस तरह अपने परिवार को खुशहाल करें। नेकी की दीवार कार्यक्रम में सचिव शकुंलता प्रधान, कोषाध्यक्ष संगीता दुबे एवं सदस्य डॉ. एस थारवानी, डॉ. मंजू पाण्डेय, डॉ. सीमा हथगेल, किरण सिंह परिवार व अन्य सदस्यों का सहयोग एवं सहभागिता रही।
Published on:
31 Dec 2019 08:11 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
