
Society will be educated then it will automatically get new direction
शहडोल. साहू समाज क्षेत्रीय इकाई जैतपुर के ग्राम धनौरा में रविवार को मां कर्मा की महा आरती का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि बाल्मीक प्रसाद साहू जिला अध्यक्ष साहू समाज ,अध्यक्षता राजेंद्र कुमार साहू अध्यक्ष कर्मचारी प्रकोष्ठ, विशिष्ट अतिथि राममिलन साहू संरक्षक ,नंदू लाल साहू कोषाध्यक्ष ,शंकर दयाल साहू क्षेत्रीय सचिव सोहागपुर ,अनिल साहू जिला मीडिया प्रभारी की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ। सर्वप्रथम मां कर्मा की पूजा अर्चना करते हुए संगीतमय आरती की गई। जिसमें जैतपुर क्षेत्र के 1 दर्जन से अधिक गांव से स्वजाति बंधु शामिल हुए ग्राम खाड़ा, धनोरा एवम सरैया की टीम द्वारा भजन का कार्यक्रम किया गया।
इस अवसर पर समस्त अतिथियों का स्वागत फूल माला से धनोरा इकाई द्वारा किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाल्मीक साहू ने कहा की शिक्षा बहुत बड़ी चाबी है इससे संस्कार को नई दिशा दे सकते हैं। बालिका शिक्षा में बेटी है तो कल है बेटी है तो समाज है बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए सभी बंधुओं से आग्रह किया कि अधिक से अधिक बेटियों को पढ़ाएं। साथ ही राजेंद्र साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि जब तक हमारे समाज में शिक्षा का स्तर नहीं बढ़ेगा तब तक हम वहां ऊंचाइयों को छूने में दूरियां बनी रहेगी जिस दिन हर घर शिक्षित हो जाएगा उस दिन अपने आप एक नई दिशा मिल जाएगी। महिला मंडल के द्वारा बेटी बचाओ पर गीत प्रस्तुत किया गया। जो निश्चित ही एक नया संदेश दिया बालिकाओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी मथुरा साहू, सजीवन साहू ,सीताराम साहू, बाल करण साहू ,रामदुलारे साहू ,बद्री प्रसाद साहू ,शंकर साहू ,रामप्रसाद, हीरालाल, रामाधार द्वारिका कमला ,गोविंद ,राम मनोहर ,स्वामी, विवेक एवम युवा प्रकोष्ठ से सुरेश साहू, नत्थू लाल, ओम प्रकाश, दादूराम, मनोज साहू , धर्मेंद्र साहू ,बसंत साहू ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान योगदान किया । कार्यक्रम का संचालन सुरेश साहू ने किया तथा आभार प्रदर्शन दिनेश साहू द्वारा किया गया।
Published on:
07 Feb 2018 10:02 am
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
