24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसी ने बनाया स्मार्ट सिटी तो किसी ने जू

बाल मेले में दिखी छात्रों की प्रतिभा की झलक

2 min read
Google source verification
Someone made smart city so somebody

Someone made smart city so somebody

शहडोल- एस ई सी आर मिक्सड हाई स्कूल में शुक्रवार को बाल मेले का आयोजन किया गया। जिसमें साइंस एक्जीबेशन, आर्ट एक्जीबिशन, सलाद डेकोरेशन के साथ ही छात्रों ने स्टाल व गेम्स का प्रदशर्न किया। जिसमें छात्रों की प्रतिभा की झलक देखने मिली। किसी ने स्मार्ट सिटी तैयार किया तो कोई विद्यालय के एक कमरे में पूरे जू को समेट दिया। छात्रों की इस सोच व प्रतिभा की अतिथियों व बाल मेले में शिरकत करने आये गणमान्य नागरिकों ने जमकर तारीफ की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से यू शिव शंकर राव, आदित्य कुमार त्रिपाठी, मजदूर कांग्रेस अध्यक्ष हरीश सिंह, सी एन सिंह, प्रभाश कुमार के साथ विद्यालय स्टाफ व छात्रों के परिजन के साथ गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम में छात्रों द्वारा आकर्षक प्रदर्शनी सजाई गई। जिसमें खान पान के स्टाल, पर्यावरण संरक्षण को लेकर संदेश देने वाले प्रोजेक्ट के साथ ही आकर्षक उपकरण तैयार कर छात्रों द्वारा प्रदर्शनी सजाई गई जो कि बाल मेले में आकर्षण का केन्द्र रही।
--------------------------

अतिथि विद्वानो ने निकाला कैंडल मार्च
शहडोल- महाविद्यालयों में अपनी सेवा दे रहे अतिथि विद्वान अपनी मांगो को लेकर शुक्रवार को सड़क पर उतर आये। शुक्रवार की शाम को संभाग के सभी अतिथि विद्वान स्टेडियम में एकत्रित हुये। जहां से देर शाम
कैंडल मार्च निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया। उल्लेखनीय है कि लगभग २० वर्ष से भी अधिक समय से यह अतिथि विद्वान महाविद्यालयों में अपनी सेवा दे रहे हैं। इसके बाद भी शासन द्वारा इन्हे अत्यंत अल्प मानदेय प्रदान किया जा रहा है। अतिथि विद्वानों को जो मानदेय दिया जा रहा है वह यूजीसी द्वारा निर्धारित मानदेय से भी कम है। राज्य शासन द्वारा इतनी लंबी अवधि बीत जाने के बाद भी अतिथि विद्वानों के स्थायित्व को लेकर किसी भी प्रकार की नीति नही बनाई गई। जिसके चलते महाविद्यालयीन अतिथि संघ ने राज्य शासन की इस शोषण कारी नीति का विरोध करते हुये कैंडल मार्च निकाला। साथ ही अतिथि विद्वानों द्वारा मांग की गई है कि मध्य प्रदेश शासन व प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मांग की है कि शोषण कारी व्यवस्था को समाप्त किया जाये।