28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहडोल

video story- खुद को पेट में मारा चाकू, गंभीर हालत में आंत को हाथ में लेकर पहुंचा अस्पताल

बिजली बिल जमा न करने पर पति-पत्नी के बीच हुआ विवाद

Google source verification

शहडोल. कोतवाली थाना क्षेत्र के क_ी मोहल्ला में बीती शाम पति-पत्नी के बीच हुए विवाद में पति ने खुद को पेट में चाकू मार लिय। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी में बताया गया कि सूरज कुमार बैगा पिता राजू बैगा 30 वर्ष को उसकी पत्नी बिजली बिल जमा करने पैसा दी थी। जिसे सूरज ने जमा नहीं किया और उसी पैसे से शराब पी लिया। शाम को वह जब घर पहुंचा तो पत्नी बिल जमा करने की बात पूछी इसी दौरान दोनो के बीच विवाद होना शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि सूरज ने घर में रखे चाकू से अपने पेट पर वार कर लिया। जिससे उसकी पेट की आंत बाहर आ गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने आनन-फानन में एम्बूलेंस को बुलाया और घायल को अस्पताल लेकर पहुंचे। घायल पेट को कपड़े सेलपेटकर आंत को हाथ में लेकर जिला अस्पताल पहुंचा, जिसे चिकित्सक देखकर दंग रह गए। चिकित्सकों ने घायल का प्राथमिक उपचार करते हुए मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने बताया कि शनिवार की दोपहर घायल युवक का ऑपरेशन किया गया है। युवक की हालत गंभीर है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।