शहडोल. नगर के जलस्त्रोतों को संरक्षित करने पत्रिका ने मृतम् जलम् अभियान की शुरुआत की है। अभियान के तहत नगर के समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों, छात्र संगठनो व प्रशासनिक अमले के सहयोग से जलस्त्रोतों को संरक्षित करने, साफ-सुथरा करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को नगर के मोहनराम तालाब में अमृतम् जलम् अभियान के तहत स्वच्छता के संकल्प के साथ सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान में नगर के संत निरंकारी मिशन के सेवादल के सदस्य आगे आए और सबने मिलकर तालाब को स्वच्छ बनाने हाथ बढ़ाया। सेवालदल के सभी सदस्य सुबह 7 बजे मोहनराम तालाब पहुंच गया। यहां पहुंचने के साथ ही सभी ने हाथ में झाडू, बेलचा व फावड़ा लेकर पहले तो तालाब के इर्द-गिर्द सफाई कर कचरा एकत्रित किया। इसके बाद तालाब में बने विसर्जन कुण्ड में जाल लगाकर उसका पूरा कचरा बाहर निकालकर रखा। कुण्ड के साथ ही आस-पास से एकत्रित कचरे को सेवादल के सभी सदस्यों ने तसले में उठाकर एक-एक कर नगर पालिका के कचरा वाहन में भरा। इस दौरान सेवादल में शामिल महिला व बच्चों ने श्रंखला बनाई और एक-दूसरे को कचरे का तसला पास कर कचरा वाहन तक पहुंचाया। दो घंटे तक सभी सदस्य मोहनराम तालाब की सफाई में जुटे रहे। पूरे समर्पण के साथ सेवादल के सदस्यों ने तालाब को स्वच्छ बनाने में अपना अमूल्य सहयोग दिया। इस अवसर पर संज निरंकारी मिशन के मुखी जीडी आहूजा, सतीश आहूजा, शिक्षक सुशील छाबड़ा, अमरेन्द्र सिंह, कमल सराफ, राकेश आसवानी, निखिल बाजरानी, बंटी आसुदानी, निखिल कटारे, आकाश कटारे, ममता जेठानी, किरण कटारे, रीतिका छाबड़ा, नीलम छाबड़ा, सोनिया कटारे, पवन कटारे, निहारिका कटारे, करुणा, प्रिया आसवानी सहित सेवादल के अन्य सदस्य शामिल रहे।
नगर पालिका की टीम भी रही मौजूद
मोहनराम तालाब में चलाए गए सफाई अभियान में नगर पालिका की टीम ने भी अपना पूरा सहयोग दिया। इस दौरान स्वच्छता निरीक्षक मोतीलाल सिंह के साथ ही उनकी टीम के सदस्य भूपेश कोहरे, मोनू चौहथा, आकाश सहित सफाई कर्मचारियों ने तालाब को स्वच्छ बनाने में अपना सहयोग दिया।