21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंदिर से प्राचीन मूर्ति चोरी कर पहाड़ी जंगल में कर दिया था स्थापित

शारदा माता मंदिर से चोरी हिंगलाज माता की मूर्ति बरामद

less than 1 minute read
Google source verification
Stolen ancient idol from temple and installed it in hill hill forest

मंदिर से प्राचीन मूर्ति चोरी कर पहाड़ी जंगल में कर दिया था स्थापित

शहडोल. जयसिंहनगर थाना अंतर्गत घाटी डोंगरी बनचाचर में स्थापित शारदा माता के मंदिर से चोरी हुई हिंगलाज माता की मूर्ति को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस को मूर्ति बरामदी के लिए 20 किमी तक पैदल चलना पड़ा। 28 जुलाई को रमई सिंह पंडा ने शारदा माता मंदिर में स्थापित हिंगलाज माता की मूर्ति 27 जुलाई की रात चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया। पतासाजी के दौरान 30 जुलाई को आरोपी प्रभाकर द्विवेदी निवासी देवरी से थाना में पूछताछ हुई तो उसने बताया कि 27 जुलाई को शारदा माता मंदिर से हिंगलाज माता की मूर्ति खुद के लिए स्थापित कर पूजा पाठ करने के उद्देश्य से ले गया था। पुलिस मामला दर्ज कर पतासाजी कर रही थी।


20 किमी रात में चलना पड़ा पैदल
सिद्ध बाबा गुफा सोन नदी के किनारे जंगल पहाड़ी ग्राम आमानाड़ में स्थापित कर दिया था। इस पर पुलिस ने प्रतिमा की तलाशी रात्रि में ही पैदल चलकर कराई लेकिन घना अंधेरा होने की वजह से प्रतिमा बरामद नहीं की जा सकी। 31 जुलाई को दिन में दोबारा आरोपी के निशानदेही पर आमानाड़ के जंगल पहाड़ी स्थित सिद्ध बाबा गुफा तक प्रतिमा बरामद की गई। प्रतिमा को बरामद करने के लिए पुलिस को 20 किमी दिन और रात पैदल चलना पड़ा। कार्रवाई में थाना प्रभारी नरबद सिंह धुर्वे, उनि आरपी प्रजापति, आरपी वर्मा, आरक्षक अर्जुन बाथौले, शुभम अखण्डे, शिशिर, नीरज, तुलसीराम शामिल रहे।