
शहडोल- नगर के मोहनराम तालाब की राम जानकी मंदिर की जमीन पर किए गए कब्जे को लेकर प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। मंदिर की निगरानी के लिए अब सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने और मोहनराम तालाब के दूसरे तालाब का जीर्णोद्धार किया जाएगा इसके साथ ही स्वतंत्र समिति को मंदिर का प्रभार और बैंक अकाउंट खोलकर ट्रस्ट का लेखा जोखा तैयार करने को लेकर फैसला लिया गया है। प्रशासन द्वारा मंदर की जमीन का सीमांकन करने के बाद लोगों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण पर भी कड़ी कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है। इस मामले में अब प्रशासन द्वारा सख्ती बरती जा रही है।
शुक्रवार रात में आयोजित बैठक में प्रशासन द्वारा सूचना देने के बाद भी ट्रस्ट की दुकानों और जमीनों पर काबिज लगभग 40 से अधिक दुकानदार बैठक में नहीं पहुंचे। इस दौरान सिर्फ दो दुकानदार बैठक में पहुंचे।
गौरतलब है कि ट्रस्ट की जमीन पर दुकानदारों द्वारा अवैध निर्माण कराया गया है, और औने पौने दर पर किराया ट्रस्ट को दिया जा रहा है। बताया गया है दुकानदार अभी न्यूनतम ३०० रुपए किराया दे रहे हैं। अब प्रशासन इस मामले में सख्त हो गया है और किराया बढ़ाने की तैयारी करने का संकेत प्रशासन ने दिए हैं। वहीं अनाधिकृत रूप से किए गए ट्रस्ट की जमीन पर कब्जे के मामले में प्रशासन लगभग ४० से अधिक दुकानदारों को नोटिस जारी करने का फैसला भी लिया है। प्रशासन द्वारा आयोजित गुरूवार की बैठक के बाद व्यापारियों में खलबली सी मच गई है।
नहीं पहुंचे किराएदार
ट्रस्ट की स्वतंत्र समिति के बैठक में मोहनराम मंदिर के 44 किराएदारों को बैठक में शामिल होने के लिए कहा गया था, लेकिन इस दौरान सिर्फ दो व्यपारी ही बैठक में शामिल हुए। इस दौरान बैठक में
एसडीएम लोकेश जांगीड़, तहसीलदार मनोज चौरसिया, एडवोकेट रमेश त्रिपाठी, मंदिर के पुजारी लवकुश शास्त्री, आरआई ललित धार्वे, मनोज सोनी, त्रिलोकीनाथ गर्ग रामअवतार गुप्ता, हरिप्रसाद पाण्डेय उपस्थित रहे।
Published on:
20 Jan 2018 01:37 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
