शहडोल.लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से संपंन्न कराने फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। गुरुवार को पुलिस एवं केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की कम्पनियों के माध्यम से धनपुरी थाना क्षेत्र में एरिया डोमीनेशन की कार्रवाई की गई है। फ्लैग मार्च में थाना प्रभारी धनपुरी थाना पुलिस बल के साथ ही सीआरपीएफ. के जवान शामिल रहे। पुलिस बल ग्राम खोह,सोहना, गढरफ़दिनिया, बम्हौरी होते हुए बाजार एवं अन्य स्थानों पर फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान पुलिस बल ने शांतिपूर्ण मतदान करने का संदेश दिया।