20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

31 मार्च तक पूरा करना है कोयला उत्पादन का लक्ष्य

बिलासपुर मुख्यालय ने जारी किए आदेश  

2 min read
Google source verification
Target for coal production till March 31

धनपुरी. एसईसीएल बिलासपुर मुख्यालय द्वारा 31 मार्च तक सभी कोयला खदानो को कोयला उत्पादन लक्ष्य पूरा करने के लिये कहा गया है । राजेन्द्रा सबएरिया अंतर्गत दो भूमिगत खदान आती है। जिनका लक्ष्य करीब 9 लाख 10 हजार टन का है। लेकिन अभी तक राजेन्द्रा उपक्षेत्र करीब 8 लाख 80 हजार टन ही कोयला उत्पादन हो सका है। सबएरिया मैनेजर सपन श्रीवास्तव ने बताया कि कोयला उत्पादन का लक्ष्य पूरा करने की दिशा में काम किया जा रहा है। कर्मचारियो की मेहनत और लगन से यहां पर कोयला का उत्पादन भी बढ़ा है । अब हम महज कुछ ही हजार टन लक्ष्य से पीछे है। जिसे 31 मार्च से पहले लक्ष्य को पूरा करने के प्रयास किए जा रहे है। उत्पादन के साथ साथ सुरक्षा का भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है।
----------------------
22 मार्च को होगी ग्राम सभा
शहडोल. कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने बताया कि मध्यप्रदेश पंचायत एवं गं्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 61 के अंतर्गत नियमित प्रावधानों के तहत जनपद पंचायत सोहागपुर जिला शहडोल की समस्त 77 ग्रंाम पंचायतों में मनरेगा कार्यों के सामाजिक अंकेक्षण हेतु विशेष ग्रांम सभा का आयोजन किया जायेगा। विशेष ग्रांम सभाओं में नोडल अधिकारी द्वारा सामाजिक अंकेक्षण कराया जायेगा। कलेक्टर ने बताया कि इसके लिये नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई हैं। उन्होने बताया कि ग्राम पंचायत धनपुरा में 28 मार्च को ग्राम सभा का आयोजन किया गया है जिसके नोडल अधिकारी पीसीओ रामलखन परस्ते होगें। इसी प्रकार ग्रांम पंचायत ऐंताझर में 23 मार्च को ग्राम सभा का आयोजन किया गया है जिसके नोडल अधिकारी पेतरूस टोप्पो होंगे। गं्राम पंचायत सिंहपुर 30 मार्च को ग्रांम पंचायत पड़मनिया खुर्द में सभा का आयोजन होगा। ग्रांम पंचायत पड़मनिया कला में 31 मार्च को ग्राम सभा का आयोजन किया गया है जिसके नोडल अधिकारी संतोष शुक्ला पीसीओ होंगें। ग्राम पंचायत कल्याणपुर में 19 मार्च को, ग्राम पंचायत सिंदुरी चुनिया में 26 मार्च को ग्रामसभा का आयोजन किया जायेगा जिसके नोडल अधिकारी पीसीओ हरवंश राम भगत होंगें। गं्राम पंचायत सिंदुरी-चुनिया में 26 मार्च को ग्रामसभा का आयोजन होगा। ग्रंाम पंचायत खोल्हाड़ में 20 मार्च को, ग्राम पंचायत पचगांव में 27 मार्च को, ग्राम पंचायत खम्हरिया कला में 21 मार्च को ग्राम सभाओं का आयोजन होगा। इसी प्रकार ग्रांम पंचायत चुनिया में 28 मार्च को, ग्राम पंचायत दूधी में 22 में मार्च को एवं जोधपुर में 30 मार्च और अमरहा को 23 मार्च को ग्रांमसभाओं का आयोजन होगा।