13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टी डे स्पेशल- जानिए सेलिब्रिटियों को कौन सी चाय है पसंद

साथ में कितने तरह की होती है चाय और उनकी खासियत

2 min read
Google source verification
Tea Day Special - Know what tea celebrities have tea

Tea Day Special - Know what tea celebrities have tea

शहडोल- आज वल्र्ड टी डे है, चाय अपने आप में बहुत फेमस पेय है। क्योंकि भारत दुनियाभर में चाय का उत्पादन सबसे ज्यादा करता है। इसमें से 70 फीसदी की खपत देश में ही हो जाती है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है की हमारे देश में चाय की कितनी डिमांड है। लोग अपने पसंद के हिसाब अलग-अलग तरह की चाय पीना पसंद करते हैं। कोई किसी भी तरह की चाय पी लेता है। तो कोई कुछ विशेष तरह की चाय पीता है। तो कोई अपने शारीरिक फायदे के हिसाब से भी चाय पीता है।

बात सेलिब्रिटियों की करें तो कैटरीना कैफ , और प्रियंका चोपड़ा को लेमन टी पसंद है। अलग-अलग सेलिब्रिटी अलग-अलग चाय का सेवन करती हैं। हमने अपने शहर की कुछ उन लड़कियों से भी चाय के बारे में जाना जो बड़े शहरों में मॉडलिंग कर रही हैं। तो उनका भी जवाब डिफरेंट आया।

शहडोल की फेमिना मिस इंडिया मध्यप्रदेश विनर आद्या श्रीवास्तव ने बताया की उन्हें ग्रीन टी पीना पसंद है। क्योंकि वो उनकी सेहत के लिए भी फायदेमंद है। आद्या के मुताबिक ग्रीन टी बहुत हेल्दी होती है। अगर आप वेट लूज करना चाहते हैं और चेहरे पर ग्लो लाना चाहते हैं तो ग्रीन टी का ही सेवन करें।

इतना ही नहीं मॉडल और अभिनेत्री जया चतुर्वेदी का भी का मानना है अगर चाय पीना ही है तो ग्रीन टी लीजिए क्योंकि वो आपको तरोताजा कर देती है। सेहत के लिए भी फायदेमंद है। पूरे स्ट्रेस को दूर कर देता है। इतना ही नहीं वेट मेंटेन करने में भी मदद करता है। इसके अलावा भी कई तरह से ग्रीन टी हमारे सेहत के लिए फायदेमंद है। इसलिए वो ग्रीन टी ही पीना पसंद करती हैं।

चाय एक ऐसा पेय है जिसको लेकर हमेशा से ही चर्चा बनी रहती है। दोस्तों के साथ गप्पें लड़ाना हो, ऑफिस कलीग के साथ हो, परिवार के साथ हों या फिर कोई बड़ी डिस्कशन चल रही हो चाय एक कनेक्टीविटी का काम करती है।