18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षक ने स्कूल में उतरवाए छात्रा के सारे कपड़े, निवस्त्र खड़ी रही लड़की, ग्रुप में शेयर कर दिए फोटो

स्कूल में उतरवाए छात्रा के कपड़े दो घंटे निवस्त्र खड़ी रही छात्रा  

2 min read
Google source verification
शिक्षक ने स्कूल में उतरवाए छात्रा के सारे कपड़े, निवस्त्र खड़ी रही लड़की, ग्रुप में शेयर कर दिए फोटो

शिक्षक ने स्कूल में उतरवाए छात्रा के सारे कपड़े, निवस्त्र खड़ी रही लड़की, ग्रुप में शेयर कर दिए फोटो

शहडोल. स्कूल में किसी छात्रा के सारे कपड़े उतरवाकर उसे दो घंटे तक निवस्त्र खड़ा किया हो, ऐसा मामला शायद ही पहले कभी हुआ होगा, हैरानी की बात तो यह है कि शिक्षक ने ऐसा सजा देने के लिए नहीं बल्कि स्वच्छता का संदेश देने के लिए किया था, पहले उन्होंने छात्रा के सारे कपड़े उतरवाए फिर खुद उन्हें धोने लगे, इस दौरान छात्रा करीब दो घंटे तक निवस्त्र खड़ी रही, जिसके फोटो शिक्षक ने सोशल मीडिया पर बने ग्रुप में भी शेयर कर दिए।

जयसिंहनगर अंतर्गत पौड़ी गांव में स्कूल में गंदा ड्रेस पहनकर आने पर एक शिक्षक ने आदिवासी बालिका के कपड़े उतरवा दिए। इतना ही नहीं शिक्षक ने छात्रा को दो घंटे तक निवस्त्र बैठाया। बाद में स्कूल परिसर में बालिका को अन्य छात्र-छात्राआें के बीच खड़ा कर ड्रेस धुलने लगे। जब ड्रेस सूख गई तो पहनाकर कक्षा में पढ़ने के लिए भेजा। बाद में शिक्षक ने खुद को स्वच्छता मित्र बताते हुए फोटो विभागीय ग्रुप में भी शेयर की है। अब सोशल मीडिया में यह फोटो वायरल हो रही है।

उधर ग्रामीणों में इस बात को लेकर नाराजगी है। उन्होने गलत हरकत बताते हुए जांच और कार्रवाई की मांग की है। बताया गया कि, जन शिक्षा केन्द्र पौड़ी अंतर्गत शासकीय स्कूल धनेड़ में कक्षा 5वीं की छात्रा गंदा ड्रेस पहनकर स्कूल गई थी।

इसी दौरान शिक्षक ने नाराजगी जताते हुए कपड़े उतरवा दिए और स्वच्छता की बात कहते हुए खुद ड्रेस धुलने लगे। बाद में ग्रुप में भी फोटो डाल दी।

इस दौरान 2 घंटे तक छात्रा अन्य छात्र-छात्राओं के साथ निवस्त्र बैठी रही। ड्रेस सूखने के बाद कक्षा में गई। शिक्षक का कहना था कि मैने कोई गलत काम नहीं किया है। स्वच्छता का संदेश दिया है, जांच करा लें। बीइओ नीलम सिंह का कहना है कि इस संबंध में जानकारी नहीं है, कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच के आदेश हुए हैं।

इस संबंध में अभी जानकारी आई है। इस तरह का व्यवहार गलत है, कार्रवाई की जाएगी।

-आनंद राय सिंहा, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग, शहडोल