
Teachers who give less than 40 percent results in board exam
शहडोल. हाईस्कूल की बोर्ड बोर्ड परीक्षा में स्कूल शिक्षा विभाग ने 30 फीसदी से कम लाने वाले स्कूलों पर सख्ती की नई कार्य योजना बनाई है। जिसके तहत जहां एक ओर 30 प्रतिशत से कम रिजल्ट देने वाले गत 12 जून को परीक्षा दे चुके शिक्षकों की दक्षता जाचनें के लिए एक और मौका दिया गया है। वहीं दूसरी ओर इसमें 40 फीसदी से कम परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों को भी शामिल किया गया है। 12 जून को आयोजित परीक्षा में कम अंक लाने वाले शिक्षकों की परीक्षा दोबारा 25 सितंबर को होगी। वहीं ऐसे स्कूल जिनका रिजल्ट 40 फीसदी आया था, वहां के शिक्षकों को भी इस परीक्षा में बैठना पड़ेगा। बताया गया है कि जिन हाई स्कूल का रिजल्ट 40 फीसदी तक परीक्षा परिणाम था, उन्होंने बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को प्राइवेट घोषित कर दिया। इससे उनका परीक्षा परिणाम वास्तविकता से बेहतर हो गया। अब लोक शिक्षण संचालनालय यानि डीपीआई ने ऐसे स्कूलों के शिक्षकों को भी नोटिस जारी करने का आदेश जिला शिक्षा अधिकारी को दिया है। साथ ही जिन शिक्षकों ने 12 जून को परीक्षा दी थी और जिन्हें नोटिस जारी किया गया था, उन्हें भी एक सप्ताह के अंदर नोटिस का जवाब देना होगा। ऐसे स्कूलों की राज्य स्तर से समीक्षा की जाएगी। इसके लिए 15 दिन में संभागीय मुख्यालय पर इन स्कूलों के प्रभारियों के साथ बैठक आयोजित होगी।
50 फीसदी से कम अंक वाले शिक्षक देंगे परीक्षा
बताया गया है कि गत 12 जून को हुई दक्षता परीक्षा में 50 फीसदी से कम अंक लाने वाले शिक्षकों को सुधार के लिए दो माह का नोटिस जारी किया जाएगा। इन शिक्षकों की 25 सितंबर को सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक दोबारा परीक्षा ली जाएगी। इसके बाद भी यदि उनमें सुधार नहीं हुआ तो अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
हर शनिवार को होगा दक्षता आधारित प्रशिक्षण
बताया गया है कि ऐसे शिक्षक जिन्होंने 12 जून की परीक्षा में 70 फीसदी से कम अंक प्राप्त किए हैं, उनके लिए हर शनिवार को दक्षता आधारित प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। इसमें वह शिक्षक भी शामिल होंगे, जो परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे। इसके बाद सभी शिक्षकों का प्री व पोस्ट टेस्ट लिया जाएगा। प्रशिक्षण में शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। जिला शिक्षा अधिकारी अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों को नोटिस जारी करेगे।
इनका कहना है
12 जून को हुई दक्षता परीक्षा में कम अंक पाने वाले एवं अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों को आगामी 25 सितम्बर को एक और मौका दिया गया है और इस बार की परीक्षा में 40 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों को भी शामिल किया जाएगा।
रणमत सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी, शहडोल
Published on:
20 Jul 2019 07:05 am
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
