सिंचाई विभाग द्वारा गांव टेटका मे बांध निर्माण कराने के लिए स्थल का चयन करने के बाद लगभग 1195 लाख रुपए की लागत से बांध बनाने की स्वीकृति शासन से ली थी, लेकिन टेटका गांव के किसानों द्वारा विरोध करने के कारण उक्त कार्य शुरू नहीं कराया गया। इस मामले मे गांव टेटका निवासी रामलखन कुशवाहा ने उच्च न्यायालय मे सिंचाई विभाग के विरुद्ध और अन्य स्थल पर बांध निर्माण कराने के लिए याचिका लगाई थी। इस मामले मे न्यायालय ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों का पक्ष सुनने के बाद 11 फरवरी को निर्णय देते हुए तकनीकी अधिकारियों को सक्षम बताते हुए उचित स्थान पर बांध निर्माण कराने का आदेश पारित किया, इसके उपरांत सिंचाई विभाग के तकनीकी अधिकारियों ने टेटका गांव मे ही प्रस्तावित बांध निर्माण कराने का निर्णय लिया है।