22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुर्सी संभालते ही मेडिकल कॉलेज पहुंचे कमिश्नर, बोले क्या- कमियां है

कुर्सी संभालते ही मेडिकल कॉलेज पहुंचे कमिश्नर, बोले क्या- कमियां है

less than 1 minute read
Google source verification
The commissioner reached the medical college soon after assuming the c

कुर्सी संभालते ही मेडिकल कॉलेज पहुंचे कमिश्नर, बोले क्या- कमियां है

शहडोल। कमिश्नर नरेश पाल ने सोमवार को मेडिकल कॉलेज शहडोल का निरीक्षण किया। कमिश्नर ने निरीक्षण के दौरान आईसीयू वार्ड को देखा। डीन ने बताया कि इस वार्ड में 130 बेडों की व्यवस्था है तथा 100 बेड मेडिकल कॉलेज के लिए उपलब्ध होने वाले है। कमिश्नर ने वेंटिलेटर कक्ष, आर्थोंपेडिक्स वार्ड, लायबे्ररी रूम, सैंपल प्रोससिंग रूम,आरटी रूम, पीसीआर रूम आदि विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया। उन्होंने डीन से स्टाफ एडवंास एम्बुलेंस सहित विभिन्न पदों की जानकारी ली साथ ही विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में भी पंूछताछ की। डीन ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में 2 एडवांस एम्बुलेंस उपलब्ध है। कलेक्टर ने बताया कि 4 एम्बुलेंस और मंगाई गई है, जिन्हें बुढार, धनपुरी, ब्यौहारी एवं जयसिंहनगर की चिकित्सालयों का उपलब्ध कराया जाएगा। कमिश्नर ने कहा कि ब्यौहारी शहडोल से काफी दूरी पर इसलिए वहॉ के चिकित्सालय को और अधिक विकसित करें ताकि जिला एवं संभाग के नागरिकों को बेहतर सुविधा का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि कन्ट्रोल रूम में चिकित्सा से जुड़े सभी प्रमुखों के मोबाईल नम्बर अंकित कराए ताकि लोगों को सुगमता हो। उन्होंने मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकीय कार्य प्रांरभ कराने के लिए आवश्यक पहल शीघ्र करने के निर्देश डीन को दिया तथा रिक्त पदों की के लिए विज्ञापन जारी करने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने मेडिकल कॉलेज में पानी, बिजली, साफ-सफाई की व्यवस्था सहित वॉड्रीवाल एवं सुरक्षा आदि की व्यवस्थाओं की विधिवत जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर डॉ सतेन्द्र सिंह, डीन मेडिकल कॉलेज शहडोल डॉ मिलिन्द शिरालकर, उपायुक्त राजस्व दिलीप कुमार पाण्डेय,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ओपी चौधरी आदि उपस्थित रहे।