1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चलते ट्रक के इंजन लगी आग, चालक ने सूझबूझ से बचाई जान

लकड़ी का चूरा लोड कर भिलाई जा रहा था चालक

2 min read
Google source verification

लकड़ी का चूरा लोड कर भिलाई जा रहा था चालक
ओपीएम अमलाई से भिलाई जा रहे एक ट्रक में अचानक आग लग जाने से वाहन के सामने का हिस्सा जलकर खाक हो गया। वाहन चालक संजय सिंह को जानकारी लगते ही वह आग बुझाने की कोशिश की लेकिन उसकी यह कोशिश नाकामयाब साबित हुई। जानकारी के अनुसार मिनी ट्रक क्रमांक सीजी 10 बीपी 4371 में लकड़ी का चूरा लोड़ कर ओपीएम से भिलाई के लिए जा रहा था, इसी दौरान खैरहा थाना क्षेत्र के ग्राम करकटी के पास इंजन से धुंआ निकलने लगा। चालक ने अपनी सूझबूझ से वाहन को रोककर इंंजन में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन उसका यह प्रयास सफल नहीं हो सका और देखते ही देखते वाहन के सामने का हिस्सा पूरी तरह आग की चपेट में आ गया। घटना की जानकारी पुलिस के साथ ही दमकल टीम को दी गई। धनपुरी से दमकल वाहन जब तक मौके पर पहुंचता तब तक वाहन के सामने का हिस्सा पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था, थाना प्रभारी ने बताया कि इंजन में शार्ट सर्किट होने से आग लगी थी। घटना सुबह 9.30 बजे की है। वाहन में लकड़ी का चूरा लोड था। दमकल व पुलिस की टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया है।
तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर
गोहपारू थाना क्षेत्र के ग्राम दियापीपर में रविवार की दोपहर सडक़ हादसा हो गया। हादसे में बाइक सवार दंपित को गंभीर चोट आई है। जानकारी के अनुसार कीर्तन कन्नौजिया अपनी पत्नी खुशबु कन्नौजिया निवासी महुआ टोला राजेन्द्रग्राम के साथ बाइक में सवार होकर गोहपारू की तरफ जा रहा था, इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार कार क्रमांक एमपी 18 सीए 6819 के चालक ने टक्कर मार दी। दंपति को घायल अवस्था में गोहपारू अस्पताल भेजा गया, जहां से चिकित्सकों ने उपचार के बाद रेफर कर दिया। थाना प्रभारी विनय सिंह ने बताया कि कार चालक घटना के बाद वाहन लेकर फरार हो गया है।