
टाइगर को चकमा देकर भाग रहा था शिकार, नजर हटते ही बाघ ने लगाई लंबी छलांग
शहडोल/उमरिया. बांधवगढ़ नेशनल पार्क ने बाघों की अठखेलियों और मूवमेंट की वजह से अपनी एक अलग पहचान बनाई है। बाघों की आसानी से साइटिंग के चलते पर्यटक अपने आप ही खिंचे चलते आते हैं। बाघों की अठखेलियोंं, मूवमेंट व साइटिंग से जुड़ी कई तस्वीरें व वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते हैंं। बांधवगढ़ के बाघ से जुड़ी तस्वीरों की एक सिरीज गुरुवार को सोशल मीडिया में वारयल हुई है। जिसमें तालाब किनारे बैठे बाघ द्वारा शिकार के लिए लंबी छलांग लगाते हुए के हर एक मूवमेंट को वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर अश्वनी कासिद ने कैमरे में कैद किया है। इन तस्वीरों को अश्वनी कासिद ने गेश व्हाट हैपेन्ड नेक्स्ट सी आल पिक्चर ऑफ सिरीज कैप्शन के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म में वायरल किया है। जिसे लेकर सोशल मीडिया यूजर काफी रोमांचित हो रहे हैं। बांधवगढ़ नेशनल पार्क में बाघों के दीदार से जुड़े कई रोचक पहलू आए दिन सामने आते हैं, लेकिन बाघ के द्वारा अपना भोजन तलाशने और शिकार के लिए बरती जाने वाली सावधानी और उसे दबोचने लगाई जाने वाली छलांग के हर एक पल विरले ही कैमरे में कैद हो पाते हैं। इसी मूवमेंट को वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर अश्वनी कासिद ने अपने कैमरे में कैद किया है। शिकार के हर एक मूवमेंट की तस्वीरें उन्होने सोशल मीडिया प्लेटफार्म में शेयर की है जो कि अब चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के भीतर एक तालाब के किनारे बाघ शिकार की तलाश में दबे पांव जाता है और पानी के करीब ही घात लगाकर छिपकर बैठ जाता है। इस दौरान जैसे ही उसे शिकार नजर आता है वह उस पर झपट्टा मारता है। बाघ के शिकार पर झपट्टा मारते समय वहां एक जंगली मोर भी विचरण करते हुए नजर आ रहा है। यह दृश्य पूरे फोटो सिरीज को और भी दिलचस्प बनाता है। गौरतलब है कि वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर अश्वनी कासिद पिछले कई वर्षों से बांधवगढ़ में वाइल्ड लाइफ पर आधारित फोटोग्राफी कर रहे हैं।
Published on:
28 Apr 2022 10:08 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
