
The Importance of Learning Library
शहडोल. जिला पुस्तकालय भ्रमण कार्यक्रम योजना अंतर्गत 11 अप्रैल को प्रात: दस बजे श्रीरामकृष्ण परमहंस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं उत्कृष्ट विद्यालय रघुराज क्रमांक दो व केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पुस्तकालय का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान पुस्तकालय प्रभारी राजेश निगम ने छात्र-छात्राओं को ग्रीष्मावकाश में पुस्तकालय का प्रयोग करने के लिए जानकारी देकर प्रेरित किया। जिसमें उपस्थित छात्र-छात्राओं ने ग्रीष्मावकाश में पुस्तकालय का उपयोग करने के लिए आश्वस्त किया। विद्यालय के शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को पुस्तकालय के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यहां भविष्य के संवारने के लिए अत्यंत उपयोगी ज्ञानवर्धक पुस्तकें उपलब्ध है।
पेन्शनर्स एसोसिएशन की बैठक आज
शहडोल. स्थानीय महात्मा गांधी स्टेडियम में 13 अप्रेल को शाम पांच बजे से पेशनर्स एसोसिएशन की बैठक आहुत की गई है। तदाशय की जानकारी देते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष चन्द्रशेखर ओझा एवं सचिव पीसी गुप्ता ने बताया है कि बैठक में एसोसिएशन से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
Published on:
13 Apr 2019 07:20 am
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
