
बांधवगढ़ के बमेरा से रेस्क्यू कर लाए गए घायल बाघ का मुकुन्दपुर में होगा इलाज
शहडोल. बांधगवढ़ नेशनल पार्कके बमेरा से रेस्क्यू किए गए बाघ को चिकित्सकों की निगरानी में ताला मुकुन्दपुर भेज दिया गया है। ताला मुकुन्दपुर में विशेषज्ञों की निगरानी में उसका इलाज चलेगा। उसके पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के बाद निर्णय लिया जाएगा कि उसे मुकुन्दपुर में रखा जाएगा या फिर वापस बांघवगढ़ नेशनल पार्क में उसकी टेरीटेरी में छोड़ा जाएगा। बहरहाल डॉक्टरों की टीम ने उसका इलाज प्रारंभ कर दिया है। आपसी लड़ाई में शरीर के अलग-अलग भाग में गहरे घाव होने की वजह वह रिकवर नहीं हो पा रहा था। इसे गंभीरता से लेते हुए बांधवगढ़ नेशनल पार्क प्रबंधन ने घायल बाघ को मुकुंदपुर भेजकर इलाज कराने का निर्णय लिया है।
22 सितंबर को बाघ मिला था घायल
जानकारी के अनुसार 22 सितम्बर को पतौर वनपरिक्षेत्राधिकारी को सूचना मिली थी कि बमेरा के बम्हनीहार में बाघ बैठा हुआ है। सूचना पर मौके में पहुंची पतौर परिक्षेत्र अधिकारी के साथ ही उनकी टीम ने पूरी रात बाघ की निगरानी की। इसके बाद सुबह लगभग 2 घंटे की मशक्कत के बाद हाथियों की मदद से बाघ का रेस्क्यू किया गया। बाघ के घायलावस्था में होने की वजह से उसे इलाज के लिए ताला में रखा था।
विशेषज्ञों की निगरानी में चलेगा इलाज
वन परिक्षेत्र अधिकारी ताला रंजन सिंह परिहार ने बताया कि आपसी लड़ाई में बाघ के पीठ, पीछे के पैर के साथ ही शरीर के अन्य भागों में गंभीर चोंट आई है। इन घावों को भरने में समय लगेगा। मुकुंदपुर में विशेषज्ञों की टीम के साथ ही समुचित सुविधा और संसाधन भी उपलब्ध हैं। बाघ को वहां विशेषज्ञों की निगरानी में रखकर समुचित इलाज मुहैया होगा।
गहरे घाव भरने में लग रहा समय
बांधवगढ़ नेशनल पार्क में विशेषज्ञों के साथ ही संसाधन व सुविधाओं का भी अभाव है। घायल बाघ के रेस्क्यू के बाद उसे ताला में रखा गया था। यहां प्राथमिक उपचार के बाद स्कूल फॉर वाइल्ड लाइफ फॉरेंसिक एण्ड हेल्थ जबलपुर के विशेषज्ञों की निगरानी में बाघ का इलाज किया जा रहा था। जबलपुर के विशेषज्ञों के इलाज से बाघ के स्वास्थ्य में काफी सुधार आया है लेकिन गहरे घाव भरने में समय लग रहा था।
इनका कहना है
घायल बाघ के स्वास्थ्य में सुधार है, समुचित इलाज के लिए उसे विशेषज्ञों की निगरानी में मुकुन्दपुर भेजा गया है। वहां विशेषज्ञों की टीम के साथ समुचित संसाधन व सुविधाएं भी उपलब्ध है।
दिलीप मराठा, एसडीओ ताला
Published on:
30 Sept 2023 12:15 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
