शहडोल. नगर के अम्बेडकर चौक में बुधवार की दोपहर एक अधेड़ दुकान के सामने बैठे-बैठे बेहोस हो गया। दुकान संचालक को जब इसकी जानकारी हुई तो वह कर्मचारियों की मदद से अधेड़ को उठाने का प्रयास किया लेकिन वह बेहोसी अवस्था में था। पानी के छीटे मारने के बाद भी जब होस नहीं आया तो 108 एम्बुलेंस व 100 डायल को इसकी सूचना दी। सूचना के लगभग आधे घंटे तक न तो 108 एम्बुलेंस पहुंची और न ही 100 डायल। इस बीच मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई। समाजसेवियों ने ऑटो बुलाकर अधेड़ को बैठाकर अस्पताल भिजवाने की व्यवस्था बनाई। इसी दौरान जिला चिकित्सालय की एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गई। अधेड़ को ऑटो से उताकर एम्बुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। ता’जुब की बात तो यह है कि अंबेडकर चौक से जिला चिकित्सालय के बीच की दूरी महज 300 मीटर दूरी पर है। इसके बाद भी मौके पर एम्बुलेंस पहुंचने में लगभग आधा घंटा का समय लग गया।