25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बदमाशों ने पानी सींच-सींच कर फोड़ी दीवार, चोरी कर ले गए लाखों के सामान

शहर सहित आसपास के गांव में नहीं रुक रही चोरी की घटनाएं

2 min read
Google source verification
बदमाशों ने पानी सींच-सींच कर फोड़ी दीवार, चोरी कर ले गए लाखों के सामान

बदमाशों ने पानी सींच-सींच कर फोड़ी दीवार, चोरी कर ले गए लाखों के सामान

शहडोल. शहर सहित ग्रामीण इलाकों में इन दिनों चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। दो सप्ताह पहले कोइलारी में हुए डैकती कांड, सब्जी मंडी में व्यापारी की दुकान में चोरी व गायत्री मंदिर में हुए चोरी का अभी तक पुलिस सुराग भी नहीं लगा पाई। इधर शहर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में बदमाश लगातार चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इससे पुलिस की मॉनीटरिंग पर सवाल खड़े हो रहे हैं। बीती रात पचगांव स्थित तिवारी बाबा कॉलोनी में बदमाशों ने रंजीत सेन के घर सेंधमारी कर जेवर व नकदी सहित लाखों रुपए की चोरी कर ले गए। इसकी शिकायत पीडि़त ने कोतवाली में दर्ज कराई है। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है। रंजीत सेन ने बतया कि वह परिवार से सहित सामने हॉल में सो रहे थे। पीछे की दीवार पर बदमाशों ने सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। सुबह कमरे में जाने से पता चला कि चोरी हो गई है। शिकायत के बाद पुलिस व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट ने घटना स्थल पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

दीवार पर पानी सींचकर फोड़ी दीवार

पीडि़त परिवार ने बताया कि बदमाश अपने साथ पांच लीटर के गैलन में पानी लेकर आए थे, दीवार पर सींच-सींच कर दीवार फोड़ी है। बदमाशों को यह पता था कि किस कमरे में आलमारी व सामान रखा हुआ है। उसी कमरे की दीवार पर सेंधमारी की गई है।

मुक्ति धाम चोरी पर दर्ज नहीं किया मामला

पुरानी बस्ती मुक्ति धाम में बीते 4-5 दिनों पहले बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। इसकी रिपोर्ट कोतवाली पुलिस ने दर्ज नहीं की। मुक्ति धाम से चोरों ने अस्थी रखने के लिए बनाए गई आलमारी तोड़कर कर दस नग लोहे के दरवाजे व पानी सप्लाई वाली 5 नग की पाइप व 2 बंडल प्लास्टिक का सटक ले गए। मुक्ति धाम के सेवादार ने बताया कि घटना की शिकायत पुलिस ने दर्ज नहीं की है। लिखित आवेदन लेकर जांच करने का अश्वासन दिया था, लेकिन पांच दिन बीतने के बाद भी पुलिस नहीं आई।

मोबाइल दुकान से सामान पार

जयसिंहनगर थाना क्षेत्रातंर्गत बीती रात बदमाशों ने एक मोबाइल दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर नए व पुराने मोबाइल सहित नकदी पार कर दी। इसकी शिकायत पीडि़त ने थाने में दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

---

डैकती की घटना में जांच चल रही है। पुलिस की अलग-अलग टीमों को जांच में लगाया है। शहर में चोरी की वारदात को रोकने नाइट गश्त बढ़ाई जाएगी। -

कुमार प्रतीक, पुलिस अधीक्षक।