scriptबदमाशों में नहीं रहा पुलिस का भय, पॉलीटेक्निक कॉलेज के समीप दो गुटों में जमकर हुई मारपीट | The miscreants have no fear of the police, there was a fierce fight between two groups near the Polytechnic College | Patrika News
शाहडोल

बदमाशों में नहीं रहा पुलिस का भय, पॉलीटेक्निक कॉलेज के समीप दो गुटों में जमकर हुई मारपीट

अज्ञात कारणों से हुआ विवाद, वीडियो वायरल

शाहडोलOct 25, 2024 / 12:28 pm

Ramashankar mishra

शहडोल. पॉलीटेक्निक कॉलेज के समीप गुरुवार की दोपहर छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। बताया गया कि पॉलीटेक्निक कॉलेज में अध्यनरत छात्रों के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। इस बात की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को भी दी। पुलिस जबतक मौके पर पहुंचती इस पहले ही दो गुटों में जमकर मारपीट शुरू हो गई। इसी दौरान एक आरक्षक ने पूरी घटना को अपने मोबाइल में कैद कर लिया। इस दौरान मारपीट का वीडियो बनाते हुए आरक्षक ने कहा कर लो लड़ाई तुम, बना लेना अपना करियर। स्थानीय लोगों की माने तो यहां कॉलेज टाइम में असामाजिक तत्वों का जमगट लगा रहता है। कॉलेज के छात्र छात्राओं को आए दिन परेशान किया जाता है। इसके पहले भी एक छात्र को तीन स्कूटी सवार युवकों ने रॉड से मारपीट कर घायल कर दिया। वहीं गुरुवार को फिर दो गुटों में जमकर विवाद हो गया।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि दोनों गुट के लोगों को समझाइश दी गई है। उल्लेखनीय है कि पाण्डवनगर मार्ग काफी व्यस्ततम क्षैत्र है। इस मार्ग में कई शैक्षणिक संस्थान संचालित है। इसके अलावा अधिकारी कर्मचारियों के आवास के साथ ही बड़ी कॉलोनी है। इन सबके बीच यहां लगातार बढ़ रही अपाधिक घटनाएं चिंता का विषय है। पिछले दो माह में यह तीसरी बार है जब छात्र गुटों में इस तरह के विवाद की स्थिति निर्मित हुई है। समय रहते इस पर अंकुश लगाने ठोस कदम नहीं उठाए गए तो इसके परिणाम और भी घातक हो सकते हैं।
दो दिन से लापता किशोरी का बांध में मिला शव
जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के ग्राम टेटका में किशोरी का शव बांध में उतराता हुआ मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार पूनम सिंह 17 वर्ष बीते दो दिन पहले घर से बिना बताए शाम को लापता हो गई थी, जिसकी परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। बुधवार की सुबह घर से 100 मीटर दूर बांध में किशोरी का शव उतराते हुए स्थानीय लोगों ने देखा, जिसकी जानकारी पुलिस को दी। जयसिंहनगर पुलिस शव को पानी निकालते हुए शव पंचनामा तैयार किया। थाना प्रभारी एसके चतुर्वेदी ने बताया कि किशोरी का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता लग सकेगा।

Hindi News / Shahdol / बदमाशों में नहीं रहा पुलिस का भय, पॉलीटेक्निक कॉलेज के समीप दो गुटों में जमकर हुई मारपीट

ट्रेंडिंग वीडियो