
The name of the country illuminated in Malaysia
इन्होंने ने किया मलेशिया में देश का नाम रोशन, कराते में जीते पदक
शहडोल- शहर के खिलाडिय़ों ने देश का नाम रोशन कर दिया। मलेशिया में जाकर ऐसा खेल दिखाया। जिसके आगे कोई टिक ना सका। जी हां 43वीं मलेशिया गोशिन रियू कराते चैंपियनशिप के लिए शहडोल से भी तीन खिलाडिय़ों का सेलेक्शन हुआ था।
जिसमें भारत की ओर से सीनियर वर्ग में रामकिशोर चौरसिया, और जूनियर वर्ग में अर्जुन सिंह और साक्षी मिरे को सेलेक्ट किया गया। जैसा की उम्मीद थी की इन खिलाडिय़ों के जिस खेल को देखने के बाद सेलेक्टर्स ने इन्हें इस अहम इंटरनेशनल टूर्नामेंट के लिए सेलेक्ट किया था, इन्होंने कुछ वैसा ही खेल दिखाया। हलांकि साक्षी मिरे कोई पदक नहीं जीत सकीं। लेकिन रामकिशोर चौरसिया और अर्जुन सिंह का कमाल देखने को मिला। भारत को पहला पदक रामकिशोर चौरसिया ने दिलाया। सीनियर वर्ग कराते मुकाबले के दो कैटेगरी में रामकिशोर चौरसिया ने देश को मेडल दिलाया। रामकिशोर चौरसिया ने दो कैटेगरी में मेडल जीते। एक में सिल्वर मेडल दिलाया। तो दूसरे में ब्रॉन्ज मेडल। सिल्वर मेडल वाले मुकाबले में मलेशिया के खिलाड़ी को शिकस्त दी । तो ब्रॉन्ज मेडल वाले मुकाबले में सिंगापुर के खिलाड़ी को हराया।
और अपना शानदार खेल दिखाते हुए देश के साथ-साथ अपने शहर का नाम भी रोशन कर दिया।
रामकिशोर चौरसिया के अलावा जूनियर वर्ग में अर्जुन सिंह ने शानदार खेल दिखाया। अर्जुन ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में अर्जुन ने सिंगापुर के खिलाड़ी को शिकस्त दी। और इस तरह से जूनियर वर्ग में अर्जुन ने अपने शानदार खेल से देश के साथ-साथ शहडोल शहर का नाम भी रोशन कर दिया।
कराते में इन सभी खिलाडिय़ों ने बेहतर प्रदर्शन किया। और इंटरनेशनल लेवल पर बेहतर खेल दिखाते हुए ये साबित कर दिया कि टैलेंट छिपता नहीं। भले ही शहर छोटा है। लेकिन यहां खिलाड़ी बड़े-बड़े हैं।
Published on:
16 Dec 2017 03:36 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
