24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गांवों तक पहुंचा ऑनलाइन शॉपिंग का जाल

त्योहार में बढ़ा ऑनलाइन का बाजार, जमकर हो रही शॉपिंग

3 min read
Google source verification
online shopping,Amazon,Flipkart,online shopping,Amazon online shopping,online shopping company,Online shopping offer,online shopping offers,

online shopping,Amazon,Flipkart,online shopping,Amazon online shopping,online shopping company,Online shopping offer,online shopping offers,

शहडोल- त्योहार के सीजन में शहर का बाजार तो गुलजार है ही। लेकिन अब इस आदिवासी अंचल में ऑनलाइन शॉङ्क्षपग का भी क्रेज देखने को मिल रहा है। शहर के लोग तो ऑनलाइन शॉङ्क्षपग कर ही रहे हैं। गांव के लोग भी अब इंटरनेट के जरिए सामान मंगवा रहे हैं।

लैपटॉप, टैब और स्मार्टफोन के इस जमाने में अब दुनियाभर का बाजार मुट्ठी में है। एक क्लिक से लोग मनचाहा सामान अपने घर में बुलवा रहे हैं। इंटरनेट का सस्ता होना, सस्ते दर में स्मार्टफोन का मिलना ऑनलाइन के बाजार को बढ़ा दिया है। एक तरह से देखा जाए तो अब ज्यादातर लोगों को ऑनलाइन के जरिए शॉङ्क्षपग करना पसंद आ रहा है।

बदलते वक्त के साथ अब लोगों की सोच भी बदली है या यूं कहें कि लोगों में जागरूकता भी आई है। स्मार्टफोन और इंटरनेट का सस्ता होना ऑनलाइन बाजार को बढ़ाने में अहम रोल अदा किया है। ऑनलाइन का बाजार कितना बढ़ा है इसके लिए हमने शहर के कुछ बड़े कूरियर सर्विस वालों से संपर्क किया। जिनका यही कहना था इस दीवाली में लगभग 50-60 प्रतिशत ऑनलाइन शॉपिंग बढ़ी है।

गांव के लोग भी कर रहे ऑनलाइन शॉपिंग
्रइंटरनेट के जरिए सामान मंगवाना पहले बड़े शहरों में होता था। लेकिन अब छोटे शहर तो छोडि़ए अब गांव के लोगों में भी ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज देखने को मिल रहा है। ऑनलाइन सामान बेचने वाली कंपनियां भी इस सेक्टर में अपना बड़ा बाजार देख रही हैं। इसके लिए वो भी अपने स्तर से लगाातार प्रयास कर रही हैं। इसी का नतीजा है कि गांव के लोग भी अब ऑनलाइन शॉपिंग पसंद कर रहे हैं। ब्लू डार्ट कूरियर में ही लगभग 30 से 35 पार्सल हर दिन गांव के लोगों के ही आते हैं।

ब्लू डार्ट कूरियर सर्विस के आलोक सिंह से जब हमने जानने के लिए संपर्क किया तो उनका भी यही कहना था कि पिछले कुछ साल में काफी बदलाव देखने को मिला है। मार्केट छोड़कर अब लोग ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं। कई कंपनियां अच्छा ऑफर दे रही हैं, कम रेट में लोगों को सामान मिल रहे हैं, जो प्रोडक्ट शहडोल में नहीं मिलता वो भी अब आसानी से मिल जाता है। जिसके चलते लोग ऑनलाइन शॉङ्क्षपग ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

इतना ही नहीं पिछले दो साल से लगातार ऑनलाइन शॉपिंग कर रहीं सोनम पांडे ने बताया कि इसके जरिए मुझे एक ही जगह से मेरी जरूरत की हर सामान मिल जाती है। ऑनलाइन शॉपिंग अब आसान हो गया है। जो सामान यहां नहीं मिलता वो भी आसानी से मिल जाता है।

ऑनलाइन शॉपिंग का बाजार शहर ही नहीं बल्कि गांव-गांव तक अपनी पकड़ बना रहा है। इसके लिए हमने सिंदुरी भर्री गांव के अमित कुमार साहू ने बात की जो पिछले कई साल से अपने जरूरत की हर सामान ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए ही मंगवाते हैं। उन्होंने बताया की वो ऑनलाइन शॉपिंग उन्हें आसान लगती है। यहां ऑफर लगातार चलते रहते हैं।

ऑनलाइन शॉपिंग करते समय बरतें सावधानी
- किसी भी वेबसाइट पर अपना कॉन्फिडेंशियल डेटा डालने से पहले चेक कर लें कि वेबसाइट एनक्रिप्शन का इस्तेमाल कर रही है या नहीं।
- कोई भी वेबसाइट एनक्रिप्टेड है या नहीं इसे चेक करने के लिए url देखें अगर url में https है तो वो बेवसाइट एनक्रिप्टेड है। https में s का मतलब है सिक्योरिटी, अगर url में दांई तरफ बंद ताले का निशान है तो वो वेबसाइट भी सुरक्षित है।
- प्रोडक्ट खरीदने से पहले रिटेलर वेबसाइट पर प्रोडक्ट का रिव्यू जरूर पढ़ें,साथ ही उस प्रोडक्ट को कितने स्टार मिले हैं इसे भी ध्यान में रखें इससे रिटेलर के बारे में और उसकी सर्विस के बारे में भी जानकारी मिल जाएगी।
- ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान किसी को भी अपने क्रेडिट कार्ड या बैंक अकाउंट डिटेल को ईमेल, पोस्ट या सोशल मीडिया के जरिए किसी को भी ना दें
- रिटेलर्स जन्म तिथि, सोशल सिक्योरिटी नंबर किसी की मांग नहीं करते ऐसी जानकारी किसी को भी ना दें।
- अपने स्मार्टफोन, लैपटॉप को अपडेट जरुर रखें जिससे वायरस और मालवेयर से सुरक्षा मिल सके।
- शॉपिंग करते समय पब्लिक कंप्यूटर का इस्तेमाल कभी ना करें।
- अगर स्मार्टफोन से खरीदारी कर रहे हैं तो मोबाइल सेलुलर डाटा का ही प्रयोग करें।
- खरीदारी से पहले ऑनलाइन रिटेलर पर रिसर्च जरूर कर लें, इन दिनों इंटरनेट पर कई फेक रिटेलर भी अवलेबल हैं।
- ऑर्डर प्लेस करने के बाद फोन पर मैसेज और ईमेल पर मेल जरूर चेक करें।