20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विवाद सुलझाने जिस पक्ष ने डालय 100 को बुलाया, उसी ने कर दी आरक्षक की पिटाई

मारपीट पर तीन पर मामला दर्ज, हुए गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
विवाद सुलझाने जिस पक्ष ने डालय 100 को बुलाया, उसी ने कर दी आरक्षक की पिटाई

विवाद सुलझाने जिस पक्ष ने डालय 100 को बुलाया, उसी ने कर दी आरक्षक की पिटाई

शहडोल. बुढ़ार थाना क्षेत्र के केशवाही चौकी अंतर्गत आरक्षक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जानकारी में बताया गया कि बरगंवा 18 में बीती शाम दो पक्षों में खेती करने को लेकर विवाद हो गया था। दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने डायल 100 को विवाद सुलझाने सूचित किया। इवेंट प्राप्त होते ही धनपुरी थाना में तैनात डायल 100 बरगंवा पहुंची। आरक्षक अमित तिवारी दोनों पक्षो को विवाद शांत कराने समझाइश दे रहे थे, लेकिन आरक्षक की बात न सुनते हुए मारपीट पर उतर आए। जिसकी सूचना आरक्षक ने केशवाही पुलिस को दी। जानकारी लगते ही केशवाही पुलिस घटना स्थल पहुंची और मामले को शांत कराया। पुलिस ने आरक्षक से मारपीट करने वाले तीन आरोपी नत्थूलाल प्रजापति, प्रेम प्रकाश प्रजापति व सविता प्रजापति पर आइपीसी की धारा 353, 332, 186, 294, 323, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया है।
ट्रैक्टर की चाबी से उपजा विवाद
केशवाही चौकी प्रभारी आशीष झारिया ने बताया कि खेत जुताई को लेकर नत्थूलाल प्रजापति व टेकनलाल प्रजापति के बीच विवाद हो रहा था। टेकनलाल की ट्रैक्टर की चाबी नत्थूलाल ने निकाल ली थी, जिसके कारण वाहन खेत में खड़ा था। विवाद के बाद नत्थूलाल ने डायल 100 को फोन लगाया। आरक्षक के समझाने पर दोनों पक्ष नहीं माने। जिसके बाद आरक्षक अमित तिवारी ने वाहन की चाबी देने की बात कही तो नत्थूलाल प्रजापति व उसकी पत्नी सहित पुत्र आरक्षक के साथ मारपीट करने लगे। मारपीट में आरक्षक को चोट आई है। पुलिस ने तीनों खिलाफ मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।
कुएं में गिरे युवक को रेस्क्यू कर निकाला
होमगार्ड कॉलोनी के समीप बीती रात एक युवक कुएं में गिर गया था। जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने होमगार्ड सैनिकों को दी। बिना देर करते हुए रेस्क्यू करते हुए टीम ने युवक अर्जुन बैगा 20 वर्ष को सुरक्षित निकाल लिया। रेस्क्यू में प्लाटून कमांडर कोमल सिंह, सैनिक शारदा प्रसाद, चोथमल दांगी, अजेश मिश्रा, रमेश दांगी, मनोज यादव, मोहन भिलाला, संतोष पटेल की भूमिका रही।