24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चमत्कारी है इस मंदिर का पानी

पेट व चर्म रोग के लिए अचूक दवा है यहां के कुएं का पानी

2 min read
Google source verification

शहडोल- उमरिया जिलांतर्गत संभागीय मुख्यालय के करीबी बूढ़ी माता के दरबार में ये मान्यता है कि माता के दरबार में जो भक्त कुएं का पानी पीता है। उसे पेट व चर्म से संबंधित रोगों से निजात मिलती है। इसलिए यहां जो भक्तगण आते हैं वह प्रसाद के रूप में मंदिर प्रांगण के कुएं का पानी पीते है। मंदिर में माता के दर्शन के पहले भक्तगण कुएं के पानी से हाथ-मुंह धोते हंै और दर्शन के बाद पानी पीते है। जानकारों का कहना है कि बूढ़ी माता मंदिर प्रांगण में स्थित इस कुएं से सल्फरयुक्त पानी निकलता है। जिसे मां का प्रसाद मान कर लोग पीते है।

कुएं से पानी निकालने के लिए हमेशा एक बाल्टी और रस्सी रखी रहती है। प्रसाद के रूप में पानी पीने का यह सिलसिला पिछले कई दशकों से चल रहा है और मंदिर प्रांगण का कुआं अब लोगों की आस्था का केन्द्र बन गया है। इस कुएं के पानी की दूर-दूर तक मांग है दूर दराज से कई लोग यहां बूढ़ी माता के दर्शन करने आते है और पानी पीने के बाद उसे बर्तनों में भरकर भी ले जाते हैं।

प्रांगण में बूढ़ी माता का प्रताप
बूढ़ी माता मंदिर के पुजारी नर्बद कचेर ने बताया है कि मंदिर परिसर में माता का काफी प्रताप है। जिसकी वजह से कुएं का पानी कभी कम नहीं होता और उसमें गंधक(सल्फर) की मात्रा भी कम नहीं होती। यह पानी कुएं से तो निकलता ही है। साथ ही कुछ वर्षों पहले कराए गए बोर से भी सल्फरयुक्त पानी ही निकल रहा है। इसके अलावा आसपास के क्षेत्र में अन्य कई लोगों ने बोर कराया है, लेकिन उनका पानी साधारण पानी ही है। यानि मंदिर प्रांगण में माँ के प्रताप से सल्फर युक्त पानी निकल रहा है। जिसका सेवन करने से पेट से संबंधित बीमारियों से निजात मिलती है और पानी से स्नान करने से चर्म रोग नष्ट हो जाते हैं। उन्होने बताया कि यहां दिल्ली, बनारस, कलकत्ता, भोपाल और इंदौर सहित काफी दूर से लोग पानी लेने आते हैं।