28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले से बनी थी सड़क, अब दोबारा बना रहे ग्रेवल रोड

ग्रामीणों ने की ग्रेवल रोड निर्माण में जांच की मांग

less than 1 minute read
Google source verification
The road was already built, now the gravel road is being built again

The road was already built, now the gravel road is being built again

जयसिंहनगर. ग्राम पंचायत ढोलर में बनाई जा रही ग्रेवल रोड को लेकर ग्रामीणों ने अनियमितता किए जाने का आरोप लगाया है। ग्रेवल रोड के लिए पंचायत मद से जारी की गई राशि में हेर-फेर किए जाने की बात ग्रामीणों ने कही है। ग्राम पंचायत ढोलर में जिम्मेदारों की कार्यशैली पर ग्रामीण सवाल उठा रहे हैं। यहां लगभग 1 किलोमीटर के मार्ग पर जहाँ पहले भी डब्लूबीएम सड़क का निर्माण कुछ वर्ष पहले ही विभाग के द्वारा कराया गया था। उसी मार्ग पर ग्राम पंचायत एजेंसी ने पुन: निर्माण कराकर जारी की गई लगभग 14.99 लाख की राशि में सेंध लगाने का काम कर रही है। बताया गया कि एक बार सड़क निर्माण होने के बाद 15 वर्ष तक उसी सड़क पर नया निर्माण कार्य नहीं कराया जाता है। बावजूद इसके ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों ने ग्रेवल रोड के नाम पर पंचायत की राशि को इधर-उधर करने ग्रेवल रोड का निर्माण कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने मांग की है कि वरिष्ठ अधिकारियों यदि ग्रेवल रोड निर्माण की निष्पक्ष जांच कराएं तो सच्चाई सामने आ सकती है। ग्रेवल रोड निर्माण में जीएसबी के नाम लाल मिट्टी का उपयोग किया गया है जिसकी मोटाई भी तय मापदंड के विपरीत है। ग्रेवल रोड से जुड़ी जानकारी को छिपाने का प्रयास करते हुए निर्माण स्थल पर किसी भी तरह का सूचना बोर्ड आज तक नहीं लगाया गया है। ग्रेवल रोड की गुणवत्ता कार्य का तकनीकी रूप से देखरेख करने वाले उपयंत्री की कार्य शैली पर सवाल उठ रहे हैं। इन दिनों जिलेभर में ग्रेवल रोड निर्माण में गड़बड़ी के मामले सामने आ रहे हंै। हाल ही में गोहपारू के बिसनपुरवा का मामला सामने आया था।