
The son is to make the military officer take care of this date
शहडोल- अगर आप अपने बेटों को फौजी अफसर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए अभी सुनहरा अवसर है। रक्षा मंत्रालय के तत्वाधान में देश के सभी सैनिक स्कूलों में प्रवेश के लिए परीक्षा देश के अलग-अलग सेंटर्स में 7 जनवरी 2018 को होने वाले हैं।
आवेदन फॉर्म भराने शुरु हो चुके हैं
प्रवेश के लिये ऑनलाइन, ऑफ लाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2017 है। आवेदन 16 अक्टूबर से शुरू हो चुके हैं जो 30 नवंबर तक भरे जा सकते हैं। स्कूल में फॉर्म पहुंचने की अंतिम तिथि 5 दिसंबर तक है।
मध्यप्रदेश में रीवा सैनिक स्कूल
मध्यप्रदेश के सैनिक स्कूल रीवा में एडमिशन लेने के लिए परीक्षा राज्य के भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और रीवा केंन्द्रों में आयोजित की जाएगी।
ये लोग कर सकते हैं आवेदन
सैनिक स्कूल रीवा में कक्षा 6वीं में एडमिशन के लिए वहीं स्टूडेंट अप्लाई कर सकते हैं जिनकी जन्मतिथि 20 जुलाई 2007 से 1 जुलाई 2008 के बीच हो। और कक्षा 5वीं पास हो। तो वहीं कक्षा 9वीं एडमिशन के लिए वही स्टूडेंट अप्लाई कर सकते हैं जिनकी जन्मतिथि 20 जुलाई 2004 से 1 जुलाई 2005 के मध्य हो। और कक्षा 8वीं पास हो।
जानिए कितनी सीट हैं
रीवा सैनिक स्कूल में 6वीं के लिए 70 अनुमानित सीट हैं तो वहीं कक्षा 9वीं के लिए रिक्तियों के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। मध्यप्रदेश राज्य के निवासियों के लिए 67 प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं।
जानिए सैनिक स्कूल के बारे में
सैनिक स्कूलों की स्थापना के लिए योजना 1961 में शुरू की गई ताकि भर्ती आधार को विस्तृत किया जा सके और रक्षा बलों के ऑफिसर कैडर में एक कथित क्षेत्रीय असंतुलन को समाप्त किया जा सके, सैनिक स्कूल, केन्द्र और राज्य सरकारों के संयुक्त उपक्रम हैं।
मध्यप्रदेश में सैनिक स्कूल रीवा में है 20 जुलाई 1962 को रीवा में सैनिक स्कूल खुला था, इसके अलावा हरियाणा, महाराष्ट्र , पंजाब, गुजरात, राजस्थान, आंध्रप्रदेश, केरला, वेस्ट बेंगाल, ओडिसा, तमिलनाडु, झारखंड, कर्नाटका, असम, उत्तराखंड, जम्मु एंड कश्मीर, मनिपुर, हिमाचल प्रदेश, बिहार, नागालैंड,आंन्ध्रप्रदेश में सैनिक स्कूल हैं।
Published on:
30 Nov 2017 04:23 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
