25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बना रहे धर्मगुरू को ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले

जनकपुर से जैतपुर पहुंचे थे धर्मगुरू,दो पर मामला दर्ज

less than 1 minute read
Google source verification
धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बना रहे धर्मगुरू को ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले

धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बना रहे धर्मगुरू को ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले

शहडोल. जैतपुर थाना क्षेत्र में फिर से धर्म परिवर्तन के लिए ग्रामीणों पर दबाव बनाने का मामला सामने आया है। रविवार को एक कमरे में जनकपुर से आए पास्टर की मौजदूगी में कुछ ग्रामीणों को एकत्रित कर धर्म विशेष के बारे में समझाया जा रहा था। गांव कुछ लोगों को विशेष धर्म शामिल होनेे का दबाव बना रहे थे। जिसकी जानकारी गांव के समाजसेवी को लगते ही मौके पर पहुंचकर सभी को पुलिस के हवाले कर दिया। जैतपुर थाना प्रभारी भानू प्रताप सिंह ने बताया कि डोंगरी टोला में रविवार को इंदर ङ्क्षसह गोंड़ के घर में जनकपुर से आए धर्म गुरू शंकर सिंह श्याम के द्वारा दर्जन भर लोगों को धर्म विशेष के बारे में समझाया जा रहा था व पूजापाठ किया जा रहा था। जिसकी सूचना मिलने पर मौके से पुलिस ने धर्म गुरू सहित आठ लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि सभी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने शंकर सिंह श्याम जनकपुर व इंदर ङ्क्षसह गोड़ डोंगरी टोला के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।
बीते सप्ताह भी सामने आया था मामला
धर्म विशेष में शामिल करने का मामला बीते सप्ताह भी सामने आया था। पुलिस ने बस स्टैंड के पास दबिश देकर बंद कमरे में धर्म विशेष का पाठ पढ़ा रहे कुछ लोगों को पकड़ा था। कार्रवाई के दौरान पुलिस को आसपास के जिले से आए दो दर्जन से अधिक लोगों को धर्मगुरुओं के चंगुल से मुक्त कराया था। इस दौरान पुलिस को बड़ी तादात में अध्यात्मिक पुस्तकें व पूजा पाठ की समाग्री बरामद
हुई थी।