20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संभाग के सबसे बड़े अस्पताल में डेढ़ माह से नहीं है ग्लूको स्टिक,गर्भवती महिलाएं सीढ़ी चढ़कर जाती है सैंपल देने

जांच रिपोर्ट लेट मिलने से मरीज हो रहे परेशान

less than 1 minute read
Google source verification
संभाग के सबसे बड़े अस्पताल में डेढ माह से नहीं है ग्लूको स्टिक,गर्भवती महिलाएं सीढी चढकर जाती है सैंपल देने

संभाग के सबसे बड़े अस्पताल में डेढ माह से नहीं है ग्लूको स्टिक,गर्भवती महिलाएं सीढी चढकर जाती है सैंपल देने

शहडोल. कुशाभाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय में इन दिनों शुुगर जांच के लिए मरीजों को परेशान होना पड़ रहा है। ग्लूको स्टिक नहीं होने के कारण मरीजों को जांच के लिए भटकना पड़ रहा है। एनसीडी कक्ष में शुगर की जांच करना बंद कर दिया है। ओपीडी में आए दूर दराज के मरीजों को शुगर जांच ग्लूको स्टिक न होने के कारण देर से रिपोर्ट मिल रही है। जांच के बाद चार से छह घंटे में रिपोर्ट दी जाती है। रिपोर्ट न मिलने से इलाज में समय लगता है। जिससे डॉक्टरों का मिलना मुश्किल हो जाता है। गंभीर मरीजों को ब्लड बैंक में सीढ़ी चढ़कर जाने मे दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। दूर दराज से आए मरीजों को दूसरे दिन रिपोर्ट देने की बात कही जाती है। ओपीडी में आने वाले मरीजों को पहले एनसीडी कक्ष में शुगर जांच की सुविधा मिल जाती थी जो बीते डेढ़ माह से बंद है। शुगर जांच के साथ अन्य जांच की रिर्पार्ट के लिए शाम तक इंतजार करना पड़ता है।
नहीं जा रहे सैंपल
प्रसव के लिए भर्ती महिलाओं के ब्लड सैंपल भी नहीं भेजे जा रहे हैं। मरीजों को स्वयं ही जांच कराने के लिए जाना पड़ रहा है। रोजाना पैथोलॉजी में गर्भवती महिलाएं लंबी कतार लगाकर जांच के लिए अपनी बारी का इंतजार करते देखी जाती हैं। मरीजों का कहना है कि जिला अस्पताल में छोटी-छोटी जांच भी इन दिनों समय पर मुहैया नहीं हो पा रही है। सामान्य जांच के लिए मरीजों को इधर-उधर भटकने के साथ ही एक से दो दिन तक इंतजार करना पड़ता है।
इनका कहाना है
अस्पताल में लोगों को शुगर जांच की सुविधा मिल रही है, पर्याप्त मात्रा में ग्लूको स्टिक उपलब्ध हैं। किसी को समस्या नहीं हो रही।
डॉ. जीएस परिहार, सिविल सर्जन