16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहडोल

video story- आवागमन में होती थी परेशानी, मुख्यमंत्री का कार्यक्रम तय होते ही शुरू हुआ सडक़ों का पेच वर्क

जहां से गुजरेगें सीएम वहीं की सडक़ों का हो रहा मरम्मत

Google source verification

शहडोल. बीते कई महीनों से नागरवासियोंं को शहर की जर्जर सडक़ों पर चलने को मजबूर होना पड़ता था। लेकिन सडक़ों का सुधार नहीं हो पा रहा था। मुख्यमंत्री का संभावित दौरा 23 अगस्त को तय होते ही शहर की सडक़ों का पेच वर्क होना शुरू हो गया है। शनिवार को लल्लू सिंह तिरहा से इंदिरा चौक के बीच कई जगह पेच वर्क कर गड्ढों को भरने का कार्य शुरू कर दिया गया है। जानकारों की माने तो पेच वर्क का कार्य पहले उस रोड का होगा जहां से मुख्यमंत्री का काफिला गुजरेगा। इसके बाद शहर के अन्य सडक़ों का किया जाएगा। 23 अगस्त को मुख्यमंंत्री शिवराज सिंह चौहान शहडोल से स्कूटी वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ करने आ रहे है। जिसकी तैयारियों में जिला प्रशासन जुटा हुआ है।
सिर्फ गहरे गड्ढों को भर रहे
लल्लू सिंह तिराहे से इंदिरा चौके के बीच मॉडल सडक़ जगह-जगह जर्जर हो चुकी है। पेच वर्क उन्ही स्थानों में किया जा रहा है, जहां गहरे गड्ढे हैं। गड्ढों को सीमेंट व गिट्टी से भरा जा रहा है। जिन स्थानों पर छोटे मोटे गड्ढे हैं उन्हें नजर अंदाज किया जा रहा है।
पॉलीटेक्निक तक होगा सुधार कार्य
23 अगस्त को मुख्यमंत्री की रैली लाड़ली बहना के साथ गांधी चौक तक पहुंचेगी। इसके बाद गांधी चौक से पॉलीटेक्निक तक रोड शो का कार्यक्रम होगा। इसलिए नगरपालिका इन सडक़ों का मरम्मत कार्य पहले कराना शुरू कर दी है। पेच वर्क शुरू होते ही नगरवासियों ने कहा अगर सीएम का रोड शो शहर की अन्य मार्गो में भी हो जाए तो सडक़ों का मरम्मत हो जाएगा।