शहडोल. अमलाई थाना क्षेत्र के ग्राम बकहो में शादी सामारोह में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। जिसमें दो लोगों को गंभीर चोट आई है। पुलिस ने बताया कि वार्ड 1 में पेंड्रा छत्तीसगढ़ से बारात आई थी। जहां द्वारचार में डीजे में नाचने की बात को लेकर ग्रामीण व बराती में विवाद हो गाया। दोनो पक्ष की तरफ से लाठी डंडे व पत्थर से वार किया गया। जिसमें बाराती सूरज कोल व विजय भरिया के सिर पर गंभीर चोट आई है। घटना की जानकारी मिलते ही अमलाई पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया। वहीं पुलिस की मौजूदगी में शादी का कार्यक्रम संपन्न हुआ। पुलिस ने बराती विजय की शिकायत पर रमेश कोल, रमेस्सू कोल, किशन कोल व गोलू कोल पर मामला दर्ज किया गया है। वहीं ग्रामीण योगेश रौतेल की शिकायत पर सूरज कोल व विजय पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।