
CCTV कैमरा चुरा ले जा रहा था चोर, CCTV में हो गया कैद, वीडियो वायरल
शहडोल. इन दिनों चोरी की घटनाएं होना आम बात हो गई है। ऐसे में चोरों पर निगरानी रखने के लिए अकसर लोग सीसीटीवी कैमरा लगवाने लगे हैं। ऐसा माना जाता है कि, जहां सीसीटीवी कैमरा लगा हो, वहां फंसने के डर से चोर किसी भी जराइम को अंजाम देने के बारे में सोचते भी नहीं हैं। लेकिन, मद्य प्रदेश के शहडोल में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि, न तो उन्हें चोरी करते समय सीसीटीवी कैमरे का कौफ रहता है, बल्कि शहर में एक चोरी तो ऐसी हुई, जहां चोर सीसीटीवी के सामने सीसीटीवी कैमरा ही चुराकर ले गए।
यहां एक चोर दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे की ही चोरी कर रहा है। शातिर चोर से यहां पर एक गलती हो गई कि वे खुद भी चोरी करते टीवी में कैद हो गया है। चोरी की लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सीसीटीवी चोरी का शिकार शो रूम संचालक ने मामले की शिकायत पुलिस में की है। चोरी की ये वारदात बुढ़ार थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले अमरकंटक रोड स्थित एक कार डेकोरेशन के शो रूम पर घटी है।
एक तरफ चोरी, दूसरी तरफ रिकॉर्डिंग
बुढ़ार थाना इलाके के बघेल पेट्रोल पम्प के सामने अमरकंटक रोड पर स्थित एक कार डेकोरेटिव शोरूम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को एक अज्ञात चोर चुराकर ले भागा। सीसीटीवी चोरी की ये करतूत उसी कैमरे के सामने लगे अन्य सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में देका जा सकता है कि, वारदात को अंजाम देने से पहले चोर ने रेकी की, फिर शोरूम बंद होने के बाद रात का इंतजार किया। फिर एक पाइप के सहारे चढ़कर वहां लगे कैमरों को एक एक करके चुरा लिया। इस बात से अनजान चोर सेसीटीवी चोरी करता रहा कि, उसकी ये चोरी पकड़ी नहीं जाएगी, लेकिन चोर को ये मालूम नहीं था कि, वो जो कैमरे चुरा रहा है उसी के सामने लगा अन्य कैमरा उसकी करतूत कैद कर रहा है।
जिसमें चोरी रिकॉर्ड होती, उसी को चुरा ले गया चोर
सीसीटीवी कैमरे की ये चोरी सामने लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसके अगले दिन ये सोशल मीडिया पर भी डाल दी गई, जो देखते ही देखते वायरल हो गई। इस घटना के बाद शो रूम के संचालक आसिफ खान ने सीसीटीवी चोरी की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। वहीं, शो रूम संचालक का कहना है कि, चोरी से बचने के लिए उन्होंने सीसीटीवी कैमरे लगाए थे, लेकिन शहर के पेखौफ चोर उसी को चुरा ले गए। फिलहाल, वीडियो के आधार पर पुलिस चोर की तलाश में जुटी हुई है।
Published on:
09 Jul 2022 05:32 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
