
एक ही रात मंदिर व कोरियर सेंटर के टूटे ताले, दान पेटी व लॉकर उठा ले गए चोर
शहडोल. नगर के झूलेलाल मंदिर में बीती रात बदमाशों ने मंदिर का ताला तोडक़ार दान पेटी से नगदी पार कर दी है। जानकारी में बताया गया कि रात करीब 8.30 बजे में पूजा पाठ करने के बाद सेवादार ने मंदिर को बंद कर दिया था। सुबह जब पूजा करने के लिए मंदिर पहुंचे तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। मंदिर के अंदर देखा तो दान पेटी अपने स्थान से गायब थी। सेवादारों ने मंदिर के पीछे से दान पेटी बरामद किया जिसका ताला टूटा हुआ था व नकदी गायब था। मंदिर के अध्यक्ष चंदन बहरानी ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। जानकारी लगते ही पुलिस के साथ डॉग स्क्वॉड व फिंगर प्रिंट की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने अपने-अपने स्तर से जांच शुरू कर दी है। मंदिर के अध्यक्ष ने बताया कि दान पेटी से करीब 10 हजार रुपए नकद चोरी हुए हैं। ज्ञात हो कि जिले के तीनों विधान सभा सीटों की मतगणना के लिए शहर में पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था थी। बावजूद इसके बदमाशों ने शहर के इंदिरा चौक स्थित झूलेलाल मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। चोरी की इस घटना से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
कोरियर सेंटर से बदमाश नकदी से भरा लॉकर ही उखाड़ ले गए
शहडोल सोहागपुर थाना क्षेत्र के सर्किट हाउस के समीप बीती रात बदमाशों ने कोरियर सेंटर का ताला तोडकऱ नकदी व डीवीआर सेट पार कर दिया है। जानकारी में बताया गया कि कोरियर के कर्मचारी जब सुबह सेंटर खोलने पहुंचे तो शटर का ताला टूटा हुआ था। बदमाश कोरियर सेंटर में रखे लॉकर व सीसीटीवी का डीवीआर चोरी कर ले गए। कर्मचारियों ने बताया कि लॉकर में करीब 90 हजार रुपए नकद थे। घटना की जानकारी कर्मचारियों ने सोहागपुर पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। चोरी की घटना में पुलिस ने देर शाम तक एफआइआर दर्ज नहीं की थी, जिसके कारण कर्मचारी परेशान थे। कोरियर सेंटर के सुपर वाइजर ने बताया कि ऑनलाइन शॉपिंग में आए समान को ग्राहकों तक पहुंचाने का कार्य किया जाता है। जिसकी हर रोज की जानकारी कंपनी को देनी होती है। पुलिस घटना के बाद देर शाम तक शिकायत दर्ज नहीं की जिसके कारण कर्मचारी परेशान थे। ज्ञात हो कि जिस स्थान में बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। उससे 100 मीटर की दूरी में एडीजी कार्यालय व कमिश्नर कार्यालय है। मतगणना की तैयारी को लेकर पुलिस ने शनिवार की शाम फ्लैग मार्च निकालकर शांति व्यवस्था बनाए रखने का संदेश दिया था। बावजूद इसके बदमाशों में पुलिस का भय नहीं रहा।
Published on:
04 Dec 2023 12:07 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
