
This officer gives children the Pulse dose
शहडोल. राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के द्वितीय चरण का शुभारंभ रविवार कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य द्वारा जिला चिकित्सालय शहडोल के मेटरनिटी वार्ड में नवजात शिशुओ को पल्स पोलियो निरोधी दवा पिलाकर किया गया। जिला चिकित्सालय में अनुविभागीय राजस्व सोहागपुर लोकेश जंागीड़ ने स्वंय जिला चिकित्सालय पहुॅच कर अपनी बेटी को पोलियो निरोधी दवा पिलवाई। राष्ट्रीय द्वितीय चरण की जानकारी देते हुए सीएमएचओ डॉ राजेश पांडेय ने बताया कि जिले में 0-5 वर्ष के 148963 बच्चे को पल्स पोलियो की खुराक पिलायी जायेगी। जिसमें 2404 बैक्सीनेटर 121 सुपरवाइजर अपनी सेवाये प्रदान कर रहे है। प्रथम दिन बूथो पर, द्वितीय दिन घर भ्रमण कर व तृतीय दिन चिन्हित घरो में पल्स पोलियो की खुराक पिलायी जायेगी। रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड में 27 ट्रॉजिट टीम भी बनायी गई है, जिससे पोलियो की दवा पीने से एक भी बच्चा न छूटे। इस अवसर पर सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय, डॉ एनके सोनी, प्रसाशक जिला चिकित्सालय कर्नल पीएन शुक्ला,डॉ मौलिक शाह भी उपास्थित रहे।
चिकित्सालय का किया निरीक्षण
कलेक्टर एसकृष्ण चैतन्य ने रविवार को जिला चिकित्सालय शहडोल में एन आर सी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने एनआरसी.में भर्ती बच्चो के परिजनो से भी चर्चा की। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डा राजेश पांडेय द्वारा बच्चो को मुहैया कराई जा रही, सुविधाओ के संबध मे जानकारी दी।
............................
अमलाई मोहाडा में पानी का संकट
शहडोल / अमलाई. अमलाई मोहाड़ा अंतर्गत रंजीत दफाईं के वाशिन्दों को पानी व बिजली समस्या जूझना पड़ रहा है। बताया गया है कि दफाई में बीते 40 सालों से ग्रांमीण निवासरत् है । जहॉ कालरी प्रबंधन द्वारा पानी बिजली की पूर्ति की जाती रही है लेकिन वर्तमान में बिजली व पानी का कनेक्शन कालरी द्वारा काट दी गई है। जिस कारण समस्या उत्पन्न हो गई है। गं्रामीणजन पानी व बिजली समस्या से जूझ रहे हैं। लेकिन कोई सुनने व देखने वाला नहीं है। जिसके चलते स्थानीय लोग परेशान हैं।
Published on:
12 Mar 2018 08:58 am
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
