शहडोल। एक बड़ी पार्टी के पदाधिकारी का हाल ही में पैसा मांगने का ऑडियो वायरल होने के बाद अब चुनाव से बाई कट कर दिया गया है। हाईकमान से नेता जी को तबज्जो न मिलने के बाद अब नेता जी भी चुनावी कार्य से लगभग दूरी बना चुके हैं। स्थिति यह है कि चुनावी कुम्भ को छोड़कर अब स्टेडियम में खेल का मजा ले रहे हैं। नेता जी पूर्व में भी कई बार वसूली के मामलों में काफी सुर्खियां बटोरी हैं, हालांकि दोबारा भी नेता जी को मौका दे दिया गया था।