19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहडोल के लिए मिली यह स्पेशल ट्रेन

दुर्ग एवं जम्मूतवी के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

2 min read
Google source verification

शहडोल

image

Murari Soni

Jan 24, 2018

This special train for Shahdol

शहडोल। रेलवे प्रशासन द्वारा गर्मी के छुट्टियों के दौरान दिल्ली, पठानकोट एवं जम्मूतवी की दिशा में यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए दुर्ग एवं जम्मूतवी के मध्य साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दुर्ग-उसलापुर-कटनी मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन दुर्ग से जम्मूतवी के लिए 08791 नंबर के साथ प्रत्येक शनिवार को 07 अप्रैल से 30 जून तक तथा जम्मूतवी से दुर्ग के लिए 08792 नंबर के साथ प्रत्येक सोमवार को 09 अप्रैल से 02 जुलाई 2018 तक चलेगी। यह गाडी दुर्ग-जम्मूतवी-दुर्ग के मध्य 13 फेरों के लिए चलाई जा रही है। गाडी संख्या 08791 दुर्ग-जम्मूतवी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दुर्ग से प्रत्येक शनिवार को माह अप्रैल में दिनांक 07, 14, 21 एवं 28 को, माह मई 2018 में दिनांक 05, 12, 19 एवं 26 को तथा माह जून 2018 में दिनांक 02, 09, 16, 23 एवं 30 को छुटेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08792 जम्मूतवी-दुर्ग साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन जम्मूतवी से प्रत्येक सोमवार को माह अप्रैल में दिनांक 09, 16, 23 एवं 30 को, माह मई में दिनांक 07, 14, 21 एवं 28 को, माह जून में दिनांक 04, 11, 18 एवं 25 को तथा माह जुलाई में दिनांक 02 को छुटेगी।
....................................................................................................
जानकारी के अभाव में भटके यात्री
शहडोल। रेलवे द्वारा लिए गए सात दिवसीय मेगा ब्लॉक के कारण लागातार तीसरे दिन भी ट्रेने रद्द रहीं। जानकारी न होने के कारण यात्री भटकते देखे गए। शहडोल रेलवे स्टेशन से कटनी और बिलासपुर तरफ जाने वाली भोपाल-बिलासपुर, बिलासपुर-भोपाल, बिलासपुर-रीवा, रीवा-बिलासपुर, भोपाल-चिरमिरी, चिरमिरी-भोपाल, बिलासपुर-इंदौर नर्मदा, इंदौर-बिलासपुर नर्मदा ट्रेनें रद्द रहीं। रेलवे द्वारा डबल लाइन कार्य के लिए 22 से 27 जनवरी तक मेगा ब्लॉक लिया गया है।
...................................................................................................
उत्कल 3 घंटे लेट
शहडोल। यात्री ट्रेनों के लेट होने का सिलसिला जारी है। बुधवार को हरिद्वारा पुरी उत्कल एक्सप्रेस ३ घंटे लेट शहडोल स्टेशन पहुंची। इसके पहले विगत एक माह से उत्तर भारत से आने वाली लंबी दूरी की ट्रेने लगातार लेट आ रहीं थीं। ठंड का असर कम होने के बाद भी ट्रेने लेट आने का सिलसिला जारी है।

सांस्कृति महोत्सव का समापन २6 को
शहडोल। नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट शहडोल द्वारा आयोजित खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव का समापन समारोह २६ जनवरी की शाम आयोजित किया जाएगा। समारोह में मुख्य अतिथि वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी उदय कुमार भारती, विशिष्ट अतिथि वासू गुप्ता, धर्मेंद्र सिंह दांगी, अनुराग कुमार, डॉक्टर पुनीत, राजू खल्खो मौजूद रहेंगे।