26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेंदुआ शिकार के तीन आरोपी वन विभाग के हत्थे चढ़े

तलाश में जुटा था वन विभाग

less than 1 minute read
Google source verification
Three accused of leopard hunting climbed up the forest department

तेंदुआ शिकार के तीन आरोपी वन विभाग के हत्थे चढ़े

बुढ़ार। वन विभाग ने तेंदूआ के शिकार करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वन परिक्षेत्र बुढार के अंतर्गत ग्राम अझूली बीट के पीएफ 811 ग्राम कुल्हारू में 28 से 29 दिसंबर की दरम्यिानी रात तीन अज्ञात शिकारी तेंदुए का शिकार कर मौके से फरार हो गए थे। वन विभाग उनकी तलाश में जुटा हुआ था। 1 जनवरी को आखिरकार वन विभाग ने शिकारियों को अपने शिकंजे में लेकर सफलता हासिल कर ली है। एसडीओ ओमकर गिरी गोस्वामी ने बताया कि तेंदुए के शिकार में तीन आरोपी को पकड़ा गया है। जिसमें प्रभु बैगा, नर्मदा बैगा ,सोभालाल बैगा तीनों राजेंद्र ग्राम थाना क्षेत्र पकरी पानी के निवासी हैं। तीनों आरोपियों के पास से कुल्हाड़ी, नए क्लच वायर तार, डांगी चमड़ा फाडऩे वाली बकी और सूअर के बाल भी बरामद हुए हैं। इनके विरुद्ध वन अधिनियम की धारा 3/ 39/ 51 के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां जुडिशियल रिमांड पर पूछताछ के लिए न्यायालय ने न्यायिक हिरासत में सौंप दिया है। इस मामले के खुलासे में एसडीओ के नेतृत्व में वन परिक्षेत्र अधिकारी वैशाली नामदेव के द्वारा कार्रवाई की गई। जिसमें अंजुली बीट प्रभारी कमला वर्मा, बीट गार्ड संतोष पनिका, राजा पनिका सहित डॉग स्पेशलिस्ट की अहम भूमिका रही।