26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेडिकल कॉलेज में कोरोना से तीन वृद्धों की मौत

बीपी के थे मरीज

less than 1 minute read
Google source verification
Three elderly people died of corona in medical college

मेडिकल कॉलेज में कोरोना से तीन वृद्धों की मौत

शहडोल। मेडिकल कॉलेज शहडाल में कोरोना से शुक्रवार रात से लेकर शनिवार दोपहर तक तीन लोगो की मौत हो चुकी है। तीनों ही वृद्ध लोग हैं। इसमें एक महिला शामिल है। 72 वर्षीय वृद्ध महिला उमरिया की निवासी थी जबकि 72 वर्षीय वृद्ध अनूपपुर अमरकंटक के तथा 70 वर्षीय वृद्ध अनूपपुर पुष्पराजगढ़ के थे। उमरिया निवासी 72 वर्षीय वृद्ध महिला को 29 सितंबर को सांस लेने में तकलीफ होने पर मेडिकल कॉलेज में परिजनों ने भर्ती कराया। इसके बाद जांच की गई तो वृद्ध की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। महिला को बीपी की शिकायत थी। महिला को सांस लेने में तकलीफ होने पर आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया लेकिन उसके शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा काफी कम होती गई। शुक्रवार रात को उसकी तबीयत खराब हुई और वृद्ध महिला ने दम तोड़ दिया।


गंभीर हालत में कराया भर्ती
वहीं अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ निवासी 70 वर्षीय वृद्ध की हालत गंभीर होने पर परिजन उसे शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज में लेकर पहुंचे और भर्ती कराया। उनकी जांच पहले हो चुकी थी जिसमें वे कोरोना पॉजिटिव निकले थे। वृद्ध को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। इस पर उन्हें आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया लेकिन शनिवार को दोपहर 3.30 बजे के लगभग उनकी मौत हो गई। इसी प्रकार अनूपपुर के अमरकंटक निवासी 72 वर्षीय वृद्ध को 17 सितंबर को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। उन्हें बीपी की शिकायत थी तथा सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। उन्हें शुरू में एचडीयू में भर्ती कराया गया था लेकिन बाद में उनकी हालत बिगड़ते देखकर आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया। शनिवार सुबह से उनकी हालत एकदम से बिगड़ गई और दोपहर डेढ़ बजे के लगभग उनकी मौत हो गई।