शहडोल. गुरूवार को जिला के विभिन्न मंदिरों व धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंताजाम किए गए थे। प्रमुख मंदिरों, धार्मिक स्थलों, चौराहों, विसर्जन स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल लगाया गया। साथ ही विभिन्न शोभा यात्राओं और जुलूसों के साथ-साथ दोनों ओर पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक स्वयं बल के साथ कंकाली मंदिर, दुर्गा मंदिर व शहर के संवेदनशील क्षेत्रों का भ्रमण कर ड्यूटी पर लगे हुए बल का निरीक्षण किया। जिले के प्रमुख ज्वारा विसर्जन स्थलों का भी निरीक्षण कर डियूटी पर तैनात अधिकारियों को समुचित निर्देश दिए। अधिक भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर ड्रोन के माध्यम से निगरानी की जा रही है। एडीजीपी डीसी सागर एवं पुलिस अधीक्षक शहर में आयोजित शोभा यात्रा में स्वयं फील्ड में उतरकर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की तथा ड्यूटी में उपस्थित पुलिस बल को दिशा निर्देश देते हुए उनका मनोबल बढ़ाया।