30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवजातों पर अत्याचारों की गूंज पहुंची राजधानी तक, पुलिस, प्रशासन आए हरकत में

आयुक्त ने लिखा पत्र, आईजी ने कहा दागने वालों पर दर्ज कराएं अपराध, अंधविश्वास के फेर में आदिवासी अंचल: गर्म लोहे से दागने से हुई थी मौत, हर दिन आ रहे मामले

3 min read
Google source verification
shahdol

Four hours after birth

शहडोल. नवजात बच्चों पर हो रहे अत्याचार मामले की गूंज राजधानी तक पहुंच गई है। पुलिस, प्रशासन, महिला बाल विकास ने इस मामले में सक्रियता दिखाई है। झाडफ़ूंक के नाम पर होने वाले अत्याचार को रोकने के लिए अधिकारियों ने पत्र जारी किए हैं और मैदानी अमले को सक्रिय रहने के लिए कहा गया है। पत्रिका ने इस मामले को उठाया था। इस मामले में सेंट्रल मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक भी आगे आया है। अब गांव में बैंक की ओर से कैंप लगाया गया है।
आदिवासी अंचलों में झाडफ़ूंक के बाद अंधविश्वास में मासूमों को गर्म लोहे से दागने के मामले में अधिकारियों ने सख्ती दिखाई है। महिला एवं बाल विकास विभाग के आयुक्त, कमिश्नर शहडोल और आईजी ने अधिकारियों को पत्र जारी किया है। तीनों आला अधिकारियों ने पत्र लिखकर मासूमों को दागने के मामलों में रोकथाम लगाते हुए ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। इसके अलावा गांवों में चौपाल लगाते हुए जागरूकता अभियान चलाया जाए। गौरतलब है कि संभाग के आदिवासी अंचलों में अंधविश्वास हावी है। यहां मासूमों के दर्द होने पर गर्म लोहे से दाग दिया जाता है। लगभग २० से ५० बार गर्म लोहे से मासूमों को दागा (जलाया) जाता है। हाल ही में ऐसे तीन मामले सामने आए हैं। जिसमें दो मासूमों की संक्रमण फैलने से मौत हो गई थी, जबकि एक मासूम जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।
सेंट्रल मप्र ग्रामीण बैंक लगाएगा हेल्थ कैंप
गर्म लोहे से दागने से मौत की झकसोर देने वाली खबर के बाद सेंट्रल मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक ने गांव में कैंप लगाने का फैसला लिया है। सेंट्रल मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष विवेक कुमार द्वारा शहडोल स्थित क्षेत्रीय कार्यालय को मानवीय संवेदना को हिला देने वाली घटना की सूचना देते हुए देवगांव की घटना की जानकारी ली। बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय के द्वारा तत्काल दो अधिकारियों को देवगवा में भेज कर ग्राम में सरपंच एवं मृत बालक के माता-पिता से जानकारी ली। अध्यक्ष के निर्देश पर गांव में 6 अक्टूबर को देवगांव में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ११ बजे किया है। इस शिविर में बैंक के साथ-साथ चोलामंडलम स्वास्थ्य बीमा कंपनी , अमृता हॉस्पिटल शहडोल के द्वारा भी शिविर में इलाज और दवा वितरित की जाएगी। क्षेत्रीय प्रबंधक एसएस संधू द्वारा सभी ग्रामीणों से शिविर में पहुंचने की अपील की है।
आयुक्त मबावि ने कहा, कराएं जांच
आयुक्त महिला एवं बाल विकास ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए संज्ञान में लिया है। आयुक्त डॉ अशोक कुमार भार्गव ने उमरिया कलेक्टर को पत्र लिखा है। पत्रिका की खबर का हवाला देते हुए आयुक्त ने कहा कि अंधविश्वास में अभी भी इन घटनाओं का होना बेहद चिंताजनक है। उन्होने कहा कि मामले की गहन जांच कराते हुए रणनीति तैयार करें। जिससे इस तरह की घटनाएं दोबारा न हो। इस दिशा में जागरूकता अभियान चलाया जाए। उन्होने कहा कि हर वर्ग से संवाद स्थापित करें। गांवों में मैदानी अमले की जिम्मेदारी तय करें। आयुक्त ने इस मामले की जांच कर रिपोर्ट भी मंगाई है।
कलेक्टर्स पता करें क्यों हो रहा: कमिश्नर
कमिश्नर शहडोल जेके जैन ने संभाग के आदिवासी अंचलों में मासूमों को दागने के मामले में निर्देश दिए हैं। ऐसी घटनाओं को तत्काल रोकने के लिए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश संभाग के सभी कलेक्टरों को दिए है। कमिश्नर ने कहा कि इन घटनाओं के मूल में जाकर पता करें कि ऐसा क्यों कर हो रहा है। एएनएम , आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आंगनवाडी सहायिका, सचिव व पटवारी आदि ग्राम स्तर के आधिकारियों को इस संबंध में स्पष्ट हिदायत दें कि इस तरह कि घटनायें न हों। ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे करके वस्तुस्थिति मेरे वाट्सअप में उपलब्ध कराएं।
परिजन ही क्यों न हों, मामला दर्ज करें
मामले में आईजी पुलिस रेंज शहडोल ने सख्ती दिखाई है। उन्होने शहडोल, उमरिया, अनूपपुर और डिंडौरी एसपी को पत्र लिखा है। जिसमें कहा है कि मासूमों को दागने के मामले में सख्ती दिखाई जाए। ऐसा करने वालों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया जाए। इसमें परिजन चाहे क्यो न शामिल हो। आईजी कुलश्रेष्ठ ने पत्र में कहा है कि निरीक्षक से लेकर आरक्षक स्तर तक के अधिकारी जागरूकता अभियान चलाकर गांवों में पता करें कि ऐसा कौन कर रहा है फिर कार्रवाई करें। उन्होने पत्रिका की खबर का हवाला देते हुए कहा कि ग्राम रक्षा समिति और अन्य संगठनों से इस दिशा में अभियान चलाएं।

Story Loader