23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहडोल

video story- श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की हत्या के विरोध में रैली निकालकर दी श्रद्धांजलि

गांधी चौक में हुआ श्रद्धांजलि कार्यक्रम, पुलिस बल रही तैनात

Google source verification

शहडोल. श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की हत्या के विरोध में श्री राजपूत करणी सेना व क्षत्रिय समाज साथ अन्य समाज के लोगों ने एक साथ मिलकर आक्रोश रैली निकाली व नगर भ्रमण कर श्रद्धांजलि दी गुरुवार को क्षत्रिय समाज का आह्वान पर श्री राजपूत करणी सेना, विराट क्षत्रिय महासभा एवं रॉयल राजपूत संगठन के सदस्यों ने मिलकर गांधी चौक में सुबह राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में आक्रोश रैली निकाल कर नगर भ्रमण करते हुए विरोध प्रदर्शन किया व श्रद्धांजलि दी। श्री राजपूत करणी सेना एवं क्षत्रिय समाज ने गुरुवार को नगर बंद का आह्वान किया था, लेकिन बुधवार की देर शाम राजस्थान शासन ने समाज की सभी मांगों को सशर्त मान लेने और 72 घंटे के अंदर हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है। जिसके बाद नगर बंद और ज्ञापन का कार्यक्रम स्थगित किया गया। शांतिपूर्ण तरीके से रैली निकालकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश प्रताप सिंह दादू, रॉयल राजपूत संगठन के संभागीय अध्यक्ष राहुल सिंह गौतम, शक्ति सिंह, शिवम सिंह, जितेंद्र सिंह, प्रकाश ओचानी, उर्मिला कटारे, अमित गुप्ता बंटी, विष्णुकांत मिश्रा के साथ बड़ी संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग एवं अन्य समाज के लोग उपस्थित रहे।
पुलिस बल रही तैनात
श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में गुरुवार को विरोध प्रदर्शन में नगर बंद करने का आह्वान किया था। जिसकी तैयारी में शहर के प्रमुख तिराहे चौराहे में सुबह से ही पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। साथ ही रैली के दौरान भी गांधी चौक में बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही। दोपहर करीब 12.30 बजे श्री राजपूत करणी सेना के साथ अन्य समाज के लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद प्रदर्शन समाप्त किया।