शहडोल. ग्राम पंचायत चांपा के सचिव के कार्यव्यवहार से परेशान सरंपच व पंचों ने कलेक्टर से शिकायत की है। सरंपच ने लिखित शिकायत करते हुए बताया कि सचिव पंचायत के कार्य में किसी प्रकार का सहयोग नहीं करते और न ही कार्यालय समय पर आते हैं। जिसके कारण पंचायत के विकास कार्य के साथ हितग्राही मूलक योजना के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। पंचायत में मनमानी तरीके से आकर कार्य करते हैं। जिसकी जानकारी पंचायत प्रतिनिधियों को नहीं होती है। पंचायत के शासकीय रिकार्ड का समय पर संधारण नहीं किया जा रहा है। सरंपच व वार्ड प्रतिनिधियों ने कलेक्टर से मांग की है कि सचिव के कार्यों की जांच कराते हुए अन्य पंचायत में स्थानांतरित किया जाए। इस दौरान सरपंच उमा सिंह मार्को, राम ङ्क्षसह, अनुराग, हेमराज, अमरलाल सिंह, बाबू ङ्क्षसह, राजू, सुशीला सिंह, ननकी, लीलावती, उदय ङ्क्षसह, नंदलाल सिंह, सुखनंदन, शिव शंकर यादव सहित दो दर्जन से अधिक ग्रामीण उपस्थित रहे।