scriptआंगनबाड़ी में नौकरी दिलाने के नाम पर हड़प लिए ढाई लाख रुपए | Two and a half lakh rupees grabbed in the name of getting a job | Patrika News
शाहडोल

आंगनबाड़ी में नौकरी दिलाने के नाम पर हड़प लिए ढाई लाख रुपए

बार-बार लालच दिया

शाहडोलApr 04, 2021 / 12:36 pm

amaresh singh

crime news

SURAT CRIME NEWS: धोखाधड़ी व धमकाने का आरोपी मकसूद भगौड़ा घोषित

शहडोल. गोहपारू थाना अंतर्गत अकुरी निवासी एक महिला से दो आरोपियों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर ढाई लाख रुपए हड़प लिए हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी टीकाराम त्रिपाठी निवासी नवागांव एवं गोहपारू थाने में पदस्थ आरपी तिवारी ने महिला गीता सिंह को लालच देते हुए कहा कि आंगनबाड़ी के पद पर जो नियुक्ति हुई है। उसे कलेक्ट्रेट कार्यालय से रद्द करा देंगे। उसके बाद तुम्हारी नियुक्ति करा देंगे। इस पर उन्होंने गीता बाई से इसके लिए ढाई लाख रुपए मांगे। शुरू में गीता बाई ने पैसे देने से मना कर दिया लेकिन जब उन्होंने बार-बार लालच दिया तो वह तैयार हो गई। इसके बाद उसने दोनों आरोपियों को ढाई लाख रुपए नौकरी के लिए दे दिया। इसके बाद वह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर नियुक्ति का इंतजार करने लगी लेकिन जब कुछ भी नहीं हुआ तो वह दोनों आरोपियों से पूछताछ करने गई। इस पर उन्होंने उसे बाद में नियुक्ति की बात कही। इस तरह उसे वह बहलाते रहे। बाद में नियुक्ति नहीं होने पर उसने आरोपियों से अपने पैसे मांगे तो उन्होंने पैसा देने से इंकार कर दिया। गीता सिंह ने गोहपारू थाने में शिकायत की। पुलिस ने शिकायत की जांच के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।


जेवर किए पार
देवलोंद अंतर्गत चोरों ने जनकपुर निवासी एक युवक के घर से ४० हजार के सोने-चंादी के जेवर पार कर दिए। पुलिस ने बताया कि चोरों ने २ अप्रैल की रात्रि में रामप्रसाद वैस के घर में सेंध लगाकर ४० हजार के सोने-चांदी के जेवर पार कर दिए। रामप्रसाद वैस की शिकायत पर पुलिस चोरी का मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

Hindi News / Shahdol / आंगनबाड़ी में नौकरी दिलाने के नाम पर हड़प लिए ढाई लाख रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो