जेवर किए पार
देवलोंद अंतर्गत चोरों ने जनकपुर निवासी एक युवक के घर से ४० हजार के सोने-चंादी के जेवर पार कर दिए। पुलिस ने बताया कि चोरों ने २ अप्रैल की रात्रि में रामप्रसाद वैस के घर में सेंध लगाकर ४० हजार के सोने-चांदी के जेवर पार कर दिए। रामप्रसाद वैस की शिकायत पर पुलिस चोरी का मामला दर्ज कर जांच कर रही है।