एमपीसीए ग्राउण्ड में खेला गया बालिका 18 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच
शहडोल. संभागीय क्रिकेट एसोसिएशन शहडोल के तत्वावधान में आयोजित बालिका 18 वर्ष क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सोमवार को उज्जैन और इंदौर के बीच खेला गया। मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के ग्राउंड में सुबह 9 बजे से शुरु हुए फाइनल मुकाबले में पहले टॉस जीतकर इंदौर की टीम ने बल्लेबाजी का निर्णय लिया। निर्धारित 45-45 ओवर के इस मुकाबले में इंदौर ने 5 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए, जिसमें आयुषी शुक्ला ने 68 रन एवं वैष्णवी व्यास ने 54 रन की नाबाद पारी खेली। जवाबी पारी में उज्जैन की टीम निर्धारित 45 ओवरों में 130 रन पर सिमट गई। इंदौर की टीम ने 58 रनों से फाइनल मुकाबला जीत कर ट्राफी अपने नाम की।
इस मौके पर मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से आए सिलेक्टर्स एवं आज के निर्णायक राकेश त्रिपाठी, रितिका बोले थर्ड अंपायर सचिन पराशर, स्कोरर संदीप सतनामी एवं पवन जिलानी रहे। साथ ही संभागीय क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सुनील खरे, उपाध्यक्ष धीरेश दीक्षित, मेवालाल पांडे, दुष्यंत सिंह, राजकुमार त्रिपाठी, के श्रीवास्तव, गोपाल रत्नम, पीएन सिंह, अरुण उपाध्याय, नीलेश निगम एवं दोनों ही टीम के कोच मैनेजर मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मुकाबला रविवार को महात्मा गांधी स्टेडियम एवं एमपीसीए ग्राउंड शहडोल में खेला गया। महात्मा गांधी स्टेडियम में रीवा एवं उज्जैन के बीच मैच खेला गया, जिसमें उज्जैन ने रीवा को शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई थी। इसी प्रकार दसूरा सेमीफाइनल एमपीसीए ग्राउंड में इंदौर और जबलपुर के बीच खेला गया। जबलपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 45-45 ओवर में 106 रन बनाए। इस रोमांचक मुकाबले में इंदौर ने एक विकेट से मुकाबला जीत कर फाइनल में प्रवेश किया था।