13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस खास योजना के तहत 16 शहरों में होंगे कार्य, जानिए योजना में क्या है खास ?

पढिए पूरी खबर...

2 min read
Google source verification
Under this special scheme, work will be done in 16 cities

16 शहरों में 2 करोड़ रुपए से लगेंगे बिजली के 3200 खंभे
आईपीडीएस योजना से होंगे कार्य, सर्वे के बाद चिंहित जगहों पर पोल लगाने के निर्देश

शहडोल. विद्युत व्यवस्था सुदृढि़करण के लिए संभाग के तीनों जिलों में करोड़ों की योजनाओं संचालित हैं। आईपीडीएस योजना के ताजा सर्वे के तहत छोटे-बड़े 16 शहरों में बत्तीस सौ घरों के सामने विद्युत पोल की आवश्यकता महसूस की गई है। अब विद्युत विभाग 2 करोड़ की लागत से इन चिंहिंत जगहों पर विद्युत पोल लगाएगा। शहरी क्षेत्रों की विद्युत समस्याओं के लिए 14 करोड़ से सुधार कार्य होने हैं। इसके लिए अक्टूबर 2018 समय भी निश्चित कर दिया गया है। शहडोल, उमरिया और अनूपपुर जिलों के तमाम छोटे-बड़े शहरों में जहां भी लो-वोल्टेज, विद्युत चोरी और उपभोक्ताओं को अन्य समस्याएं आ रहीं हैं, वहां पर इस योजना के तहत सुधार कार्य चल रहे हैं।

योजना की खास बात
- 14 करोड़ का है प्रोजेक्ट।
- 2 करोड़ में सिर्फ खंबे लगेंगे।
- अक्टूबर 2018 तक किए जाएंगे कार्य।
-शहडोल के 6, उमरिया 4 और अनूपुर के 6 शहरी क्षेत्रों में होंगे कार्य।
- सर्वे में 3200 घरों के पास विद्युत पोल का अभाव।
-आईपीडीएस योजना में लाइनों की क्षमता वृद्धि शामिल।
-बिजली चोरी रोकने और लो-वोल्टेज की समस्या का होगा निदान।
-प्राथमिक तौर पर लगे विद्युत कर्मचारी।

संभाग के इन छोटे-बड़े शहरों में होंगे कार्य
शहडोल जिले के शहडोल शहर, बुढ़ार, धनपुरी, ब्यौहारी, जयसिंहनगर, बाणसागर। उमरिया जिले के उमरिया शहर, चंदिया, नौरोजाबाद, पाली। अनूपपुर जिले के अनूपपुर शहर, अमरकंटक, कोतमा, पसान, बिजुरी, जैतहरी शहर के नाम शामिल हैं।

विद्युत पोल लगाने का काम शुरू किया जा रहा
विद्युत विभाग शहडोल के अधीक्षक अभियंता केके अग्रवाल आईपीडीएस योजना के तहत संभाग के 16 शहरों में तीन हजार से अधिक विद्युत पोल लगाने का कार्य शुरु किया जा रहा है। आईपीडीएस योजना में लाइनों के दुरुस्तीकरण के साथ-साथ सुधार कार्य भी शामिल हैं। कर्मचारी कार्य पूरा करने में लग गए हैं। में लग गए हैं।