12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

खेतोंं में बर्बाद हो रहा फिल्टर पानी  

300 से ज्यादा घरों का पानी हो रहा लीकेजजगह-जगह फूटी सरफा की मेन पाइप लाइन

3 min read
Google source verification

image

Shahdol online

May 08, 2016

shahdol

sarfa water

शहडोल. शहर के लिए पेयजल समस्या दिनों-दिन विकराल रूप धरते जा रही है। इसके बाद भी नगर की सरकार नहीं चेत रही है। एक ओर जहां सरफा डेम से लगातार पानी का जल स्तर गिरते जा रहा है वहीं दूसरी ओर शहर के सैकड़ों जन के हिस्से का पानी बंजर खेतों में बर्बाद हो रहा है। सरफा डेम से शहर तक पहुंचने वाला पानी जगह-जगह लीक हो रहा है। इस भीषण गर्मी में जहां शहर के वासिंदे बूंद-बूंद को तरस रहे हैं, वहीं हर दिन हजारों लीटर फिल्टर्ड पानी बंजर खेतों में बर्बाद हो रहा है। इस ओर नगर पालिका प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा ही है। सरफा डेम से शहर तक पाइप लाइन बदलने का कार्य भी किया गया, लेकिन यह कार्य अब तक अधूरा पड़ा है। धुरवार के आगे सरफा फिल्टर प्लांट के नजदीक सड़क के किनारों पर अभी दर्जनों पाइप पड़े हैं। जगह-जगह पानी लीकेज की इस समस्या के कारण नगर पालिका के मैदानी स्तर के कर्मचारी भी परेशान हैं।


सात मुख्य स्थानों में है लीकेज
शहर की सीमा पार करते हुए मुख्य पाइप लाइन से पानी लीकेज का सिलसिला शुरू हो जाता है। जमुआ स्थित कार शोरूम के समीप ही मुख्य मार्ग के ठीक बगल से दिनरात पानी निकल रहा है। इस लीकेज को लेकर नपा का कहना है कि एनएच 78 का निर्माण करने वाली ठेका कंपनी ने पाइप लाइन का चेंबर क्षतिग्रस्त कर दिया है, जिस कारण पानी लीकेज की समस्या बनी हुई है। इसके बाद धुरवार के समीप बरहा तालाब के पास तीन से चार लीकेज हैं। इसी मार्ग में सरफा की ओर बढ़ते वक्त मार्ग के किनारे-किनारे कई स्थानों पर पानी लीकेज हो रहा है।


तालाब और खेतों में भर रहा पानी
जमुआ स्थित लीकेज को छोड़कर बरहा तालाब धुरवार के बाद जितने भी स्थानों पर मेन पाइप लाइन से लीकेज हो रहा है वह सभी पानी स्थानीय खेत और तालाब में जा रहा है। एनएच 78 से लगे बरहा तालाब के पास दो स्थानों से पानी भारी मात्रा में लीक हो रहा है। ग्रामीणों ने खेत के भीतर ही छोटी नाली बना दी है जिसके माध्यम से पानी सीधे बरहा तालाब में पहुंच रहा है। इसके बाद जिन स्थानों से पानी निकल रहा है वह खेत में भी भरकर सूख जाता है या फिर ग्रामीण निस्तार में ले लेते हैं।


20 हजार लीटर हर दिन बर्बाद
नगर पालिका के मैदानी कर्मचारियों मुताबिक लीकेज वाले स्थानों से हर दिन लगभग 20 हजार लीटर पानी बह जाता है। शहर की पानी टंकियों को भरने के लिए फिल्टर प्लांट से दिन-रात पानी की सप्लाई की जाती है। फिल्टर प्लांट और सरफा डेम में तैनात कर्मचारियों ने लीकेज वाले स्थानों पर ऊपर से मिट्टी डालकर उसे रोकने का प्रयास किया है, लेकिन इसके बाद भी पानी का रिसाव हर दिन बढ़ते जा रहा है।


अभी मिल रहा प्रति व्यक्ति को65 लीटर पानी
शहर में हर दिन 75 से 80 लाख लीटर पानी की सप्लाई हो रही है। नगर पालिका के आंकड़ों के मुताबिक वे वर्तमान समय में शहर के प्रत्येक व्यक्ति को 65 लीटर पानी उपलब्ध करवा पा रहे हैं। जबकि नपा ने आगामी वर्षों के लिए अपना लक्ष्य प्रति व्यक्ति के लिए 135 लीटर पानी का रखा है। शहर में अभी के जो हालात हैं उनमें सरफा डेम से जितना पानी लिया जा रहा है उतना शहर तक नहीं पहुंच पा रहा है। इसके बाद भी नपा दस्तावेजी आंकड़ें प्रस्तुत कर रही है। नपा के आंकड़ों में लीकेज से बर्बाद हो रहे हजारों लीटर पानी का कोई हिसाब नहीं है।


नगर पालिका द्वारा पाइप लाइन विस्तार का कार्य चल रहा है। जिन स्थानों पर लीकेज है उसे भी सुधारा जाएगा। शहर वासियों को पानी के लिए किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए नपा हर संभव प्रयास कर रही है।
शैलेंद्र सिंह, सीएमओ, नपा शहडोल

ये भी पढ़ें

image