25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस छोटे से प्रयास से घर में तैयार हो गई सब्जियों की बगिया

जैविक खाद और खुद के बनाए कीटनाशक का करते हैं उपयोग

2 min read
Google source verification
इस छोटे से प्रयास से घर में तैयार हो गई सब्जियों की बगिया

इस छोटे से प्रयास से घर में तैयार हो गई सब्जियों की बगिया

शहडोल. सकारात्मक सोच व अच्छा प्रयास हो तो छोटी सी जगह का भी बेहतर उपयोग किया जा सकता है। कुछ ऐसा ही प्रयास महर्षि विद्यालय की प्राचार्य डॉ. भावना तिवारी द्वारा किया गया। उन्होने स्टेडियम के पीछे प्रोफेसर कॉलोनी स्थित अपने आवास के सामने छोटी सी जगह का सही सदुपयोग करते हुए उसे सब्जियों की बगिया के रूप में सजा लिया। उन्होने सिजनल सब्जियां उगाती है। इनकी देखरेख का काम वह स्वयं करती है। डॉ. भावना तिवारी ने बताया कि लगभग 8 वर्ष से सब्जी की बगिया लगाने का काम कर रही है। हरियाली बनी रहती है साथ ही प्रतिदिन कुछ न कुछ हरी सब्जी भी निकल आती है।
घर में बनाती हैं खाद
सब्जियों के बेहतर उत्पादन के लिए उपयोग की जाने वाली खाद व कीटाणुओं से बचाने के लिए उपयोग किए जाने वाला कीटनाशक वह घर पर ही बनाती है। उन्होने बताया कि वह सब्जियों में जैविक खाद का उपयोग करती है। उन्होने एक ड्रम रखा है जिसमें पानी भरने के बाद गोबर व गुड़ मिलाकर छोंड़ देती है, 10 दिन बाद जैविक खाद तैयार हो जाती है। वहीं मिर्च व लहसून के घोल का वह कीटनाशक के रूप में उपयोग करती हैं।
इनके भी लगाए पेड़
उक्त सब्जियों के अलावा उन्होने अमरूद, करौंदा, नीबू, आंवला के पेड़ भी लगा रखे हैं। सब्जियों के साथ ही कई प्रकार के फूल व औषधीय पौधे भी यहां मौजूद है। जिसमें रंग बिरंगे गुड़हल, गुलाब के अलावा लपकुश का फूल, समी, हाठिल, अमरकंटक में पाया जाने वाला इन्द्रबज्र भी इसी बगिया में लगा हुआ है।
लगा रखी हैं कई सब्जियां
लगभग 4500 वर्ग फिट की जगह में उन्होने कई प्रकार की सब्जियां लगा रखी है। डॉ. भावना तिवारी की माने तो उन्होने 10-10 के क्षेत्रफल में अलग-अलग सब्जियां लगा रखी है। इस समय उनकी इस बगिया में चुकंदर, गाजर, मूली, गोभी, भंटा, टमाटर, सेम, पालक, लालभाजी, धनिया, मटर फली, लौकी, कुंदरू व करेले जैसी कई किस्त की सब्जियां लगी हुई है।