VIDEO : कड़कड़ाती ठंड में रिहायशी इलाके में मॉर्निंग वॉक पर भालू की फैमिली
शहडोल. शहडोल के जयसिंहनगर वन परिक्षेत्र के बनसुकली गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक मादा भालू अपनी फैमिली के साथ मॉनिंग वॉक पर निकल पड़ी । मादा भालू के सात उसके 4 शावक भी थे जो गांव में घुस आए। गांव में भालुओं को देख लोग हैरान रह गए और किसी तरह शोर मचाकर उन्हें गांव से बाहर खदेड़ा। इस दौरान कुछ लोगों ने मोबाइल से मॉर्निंग वॉक पर निकली भालू फैमिली का वीडियो भी बनाया है।