शहडोल. पहले घर पर रहते थे, किसी से बात करने की हिम्मत नहीं होती थी, कुछ बहने घर के साथ खेती बाड़ी का काम देखती थी। अपनी जरूरतों को पूरा करने परिवार के सदस्यों पर निर्भर रहना पड़ता था। इस दौरान काफी मुश्किलों का भी सामना करना पड़ता था। अब वह सबके सामने खड़े होकर अपनी बात रख सकती है। उन्हे क्या करना है क्या नहीं करना है यह निर्णय लेने में सक्षम है। उन्हे अपनी जरूरतों को पूरा करने परिवार के सदस्यों पर निर्भर नहीं रहना पड़ता, बल्कि वह स्वयं अपने साथ परिवार का भी खर्च चलाती है। बच्चों की बेहतर परवरिश कर रही है, जिससे कि उनका भविष्य अच्छा हो सके। यह बातें रघुराज क्रमांक-2 में आयोजित ट्रायवल आर्टिजन इम्पैनमेंट मेले में अपने-अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाने वाली समूह की बहनों ने पत्रिका से चर्चा के दौरान यह बातें कही। महिलाओं का कहना था कि वह स्वयं अपने पैरो पर खड़े होने के साथ ही अन्य महिलाओं को भी अलग-अलग कार्य से जोड़कर सक्षम बनाने प्रयास कर रही है। समूह से जुड़कर वह सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त हुई हैं। ट्रायवल आर्टिजन इम्पैनमेंट मेले का शुभारंभ विधायक जयसिंहनगर जयसिंह मरावी ने किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि जनजातीय शिल्पियों को आपूर्तिकर्ता के रूप में ट्राईफेड के साथ जुडऩे सौभाग्य की बात है यह जनजातियों के लिए सुनहरा भविष्य का अवसर प्रदान करेगा। सरकार की इस पहल से जहां आदिवासी संस्कृति का प्रचार प्रसार होगा, वहीं आदिवासी समाज के लोगों को आजीविका के नए अवसर भी मिलेगे। उन्होंने मेले में भाग लेने वाले आदिवासी कलाकारों से मुलाकात कर प्रोत्साहित किया तथा उनके द्वारा बनाए गए उत्पादों को विक्रय एवं मूल्य संवर्धन के लिए प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी भी दी। इस अवसर पर संजय कठिया, पीके मिश्रा, पीएम खड़ाने ट्राईफेड भोपाल, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग आनंद राय सिन्हा, संजय पाण्डेय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। ट्रायवल आर्टिजन इम्पैनमेंट मेले में जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने अपने-अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई। प्रदर्शनी में रोजेला एवं मुनगा पाउडर, हल्दी एवं खड़ा मसाला, कोदो मिलेट, अमरू का शरबत, जैविक अरहर दाल, वॉशिंग पाउडर, हैण्डवॉश, दोना पत्तल, अगरबत्ती, सैनेटरी नैपकिन, कपड़े का बैग, साबुन सहित अन्य उत्पाद शामिल किए गए। इन उत्पादों को समूह की महिलाएं स्वयं तैयार करती हैं और बिक्री करती है।